हिन्दू-मुस्लिम एक थाली में खाये ऐसा हिन्दूस्तान बना दो : कव्वाल नौशाद शौला अजमेरी

दादा साहब हजरत उमर शाह आबाद र.अ. झूंपी शरीफ का उर्स अकीदत व एतराम के साथ मनाया

जायरीनों के रोजा इफ्तार व सेहरी, लंगर की माकूल व्यवस्था रही

सुबह 4 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स समापन घोषणा की

जोधपुर। हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की एक मिशाल दादा साहब हजरत उमर शाह आबाद र.अ. झूंपी शरीफ सुमेर झूपी, तहसील देसूरी, जिला पाली वालों का 23वां उर्स मुबारक गुरुवार को बड़ी शानों शौकत व एतराम के साथ मनाया गया। मशहुर कव्वाल फनकार नौशाद शोला अजमेरी एण्ड पार्टी व पगड़ीबंद कव्वाल तौफिक रोशन (जमाल रोशन) एण्ड पार्टी बेहतरीन कव्वालिया पेश कर समा बाँध दिया। सुबह 4 बजे कुल की रस्म साथ उर्स समापन की घोषणा की गई।

दरगाह कमेटी के गद्दी नसीन अय्युब साहब ने जानकारी देेते हुए बताया कि हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की एक मिशाल दादा साहब हजरत उमर शाह आबाद र.अ. झूंपी शरीफ सुमेर वालों का 23वां उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी बड़ी अकीदत व एतराम के साथ गया। मेले में पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, अजमेर, अहमबाद, मुम्बई, ब्यावर, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, आबूरोड सहित कई जगहों जायरिन शिरकत कर बाबा के मजार पर चादर व अकीदत के फूल पेशकर देश में अमन व चैन भाई चारे की दुआएं मांगी। उर्स के दौरान जायरिनों के लिए रोजा इफ्तार, सेहरी व लंगर की माकूल व्यवस्था रही व देसूरी से सुमेर झूपी के लिए नि:शुल्क बसें भी उपलब्ध रही।
मीडिया प्रभारी जस्साराम चौधरी जानकारी देते हुए बताया कि रात 10 बजे महफिलें कव्वाली आयोजन जिसमें नौशाद शौला अजमेर एण्ड पार्टी ने मनमोहक कव्वालीया पेशकर समा बाँध दिया। इस दौरान कई कव्वालिया पेश की 1..दादा मेरे दादा .. 2. मौला अली मौला अली..3. हिन्दु मुसलमान एक थाली में खाए ऐसा हिन्दूस्तान बना दो.. सहित कई मनमोहक कव्वालिया पेश की। वहीं मंच का संचालन आकाशवाणी नागौर उद्घोषक मोहम्मद शरीफ छीपा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button