ब्राइट क्लब ने 137 रन से मैच जीता, शानदार प्रदर्शन
कौम शेख सैय्यद मुगल पठान विकास संंस्थान के तत्वावधान आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन—2
जोधपुर। कौम शेख़ सैय्यद मुग़ल पठान विकास संस्थान जिला जोधपुर के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 में आज फातिमा क्लब और ब्राइट क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला गया।
आज संस्थान के सरक्षक फिरोज़ फेम, संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद शकील पठान, संस्थान के उपाध्यक्ष मोहम्मद आशिक उर्फ मुन्ना भाई, संस्थान के महासचिव अमजद बक्ष, खेल मंत्री अफजल खान, गुलशेर ख़ान उर्फ मुन्ना भाई ने आज के मुख्य अतिथि साकिर खान वैलिम पप्सा एवं सेवा भारती पत्रिका के संपादक गुलाम मोहम्मद का स्वागत करते हुए।
दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय कराया। नदीम बैग मिर्जा ने आज खेले जाने वाले मैच में टॉस कराया। जिसमे फातिमा क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फेसला लिया।
ब्राइट क्लब ने 20 ओवर में 208 रन 5 विकेट पर बना कर फातिमा क्लब को 209 रन बनाने का टारगेट दिया। इस प्रकार फातिमा क्लब 18.5ओवर में 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ब्राइट क्लब ने ये मैच 137 रन से जीत लिया। ब्राइट क्लब की तरफ़ से अहमद रजा नवाज ने आज के मैच में 100 रन बनाए। यह इस प्रतियोगिता में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया। दूसरा शतक था उन्ही की बदौलत टीम ने 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कल दिनांक 19.4.24 शुक्रवार दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच अनश क्लब और माही इलेवन के मध्य तथा दूसरा मुकाबला साहिल क्लब और इलेवन स्टार के मध्य खेला जाएगा।