मात्र 1 रुपए में आम मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 5 मई को पोस्टर विमोचन

— डीजे बजाने, नाचने व आतिशबाजी छोड़ने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध व 11000 रुपए जुर्माना रहेगा
जोधपुर। मुस्लिम युवा खिदमत समिति सोजत द्वारा आम मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मात्र 1 रुपए में 5 मई 2024 रविवार आयोजित नूर शाह बाबा व मस्ताना शाह बाबा दरगाह परिसर सोजतसिटी आयोजित होने जा रहा है। जिसका आज जोधपुर रेलवे स्टेडियम में पोस्टर विमोचन किया गया।
संस्था अध्यक्ष साकीर राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह मात्र 1 रुपए रजिस्टेशन कर विवाह सम्पन्न करवाया जा रहा है। सामूहिक विवाह सम्मेलन 5 मई 2025 रविवार को नूर शाह बाबा व मस्ताना शाह बाबा दरगाह परिसर सोजतसिटी में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी रजिस्टेशन प्रक्रिया प्रारम्भ हो कर दी गई है। अभी करीब 25 जोड़ा का पंजीयन किया जा चुका है।
मीडिया प्रभारी युसूफ रजा खान ने जानकारी देते हुए बताया इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्पूर्ण राजस्थान पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, जैसलमेर, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर के जोड़े इसमें अपना रजिस्टशन करवा सकता है। रजिस्टेशन हेतु दुल्हा—दुल्हन का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड स्कूल मार्केसीट, दो—दो फोटो, 5 मई को दुल्हन 18 वर्ष व दुल्हा 21 का होना अनिवार्य है। उम्र कम होने पर रजिस्टेशन रद्द कर दिया जाएगा। सामूहिक विवाह में डीजे व पटाखा छोड़ने, घोड़ी के आगे नाचना, पैसे लुटाना पूर्ण पाबन्दी रहेगी। विवाह पूर्ण इस्लामी अदब से सम्पन्न करवाया जाएगा।
आज जोधपुर रेलवे स्टेडियम में पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान साकीर राजा, सुलेमान खान पठान, अकबर पठान, गुलाम मोहम्मद, आमीर रजा खान,सय्यद साजिद अली पीर, हाजी कमरूद्दीन, बाबू खा मेहर, फकीर मोहम्मद पठान, रिजवान खान भुरजी, यासीन बालक अंसारी, मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर के आशिक खान मुन्ना, अय्युब सुलेमानी, रहीम सांखला, अतीक सिद्दीकी, रफीक कारवां, फिरोज फेम, सरफूद्दीन, लतीफ पठान, मोहम्मद शकील, राजा भाई, शाहरूक खान, आमीन खान पठान, आरीफ खान सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
