पुगलपाड़ा चौक में तिजानियो सम्मान समारोह 27 को

जोधपुर। शहर पुगलपाड़ा चौक में भीतरी शहर परकोटे में हर वर्ष के भाँति इस साल भी बेतमार मेले का आयोजन किया जा रहा है मेले के संयोजक सुरेश (चोटी )ने बताया कि मेले मे तिजनियो एवम युवतीयो द्वारा लोक संगीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी जाती है एवं हाथ में बैत लेकर गली मोहल्ले में गवर माता के दर्शन के लिए जाती है साथ ही रास्ते मैं आने वाले युवक एवम् पुरुषों को बैत मारती है।
सचिव प्रेम किशोर सिंहल ने बताया पुगलपाड़ा चौक भव्य मंच लगाया जाता है जहां सभी तिजनियो का सम्मान किया जाता है साथ ही मनवार की जाती है एवम् उन्हें पुरस्कृत किया जाता है कार्यक्रम मैं श्याम अरोड़ा जयेश अग्रवाल एवम् राम सोनी की मुख्य भूमिका रहती है।
