युवक परिषद के स्नेह मिलन में उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ संघ समाज की सेवा करने की मिली प्रेरणा

स्थानीय शाहीबाग चौपासनी रोड़ पर आयोजित किया गया




जोधपुर। श्री जैन रत्न युवक परिषद का स्नेह मिलन रविवार को स्थानीय शाहीबाग चौपासनी रोड़ पर आयोजित किया गया जिसमें रत्नसंघीय परिवारों के सैंकड़ों युवा एवं उनके पारिवारिक सदस्यों ने भाग लिया । युवक संघ के अध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा ने बताया कि आचार्य भगवंत हीराचंद्र जी महाराज साहब एवं भावी आचार्य महेंद्र मुनि जी महाराज साहब की असीम कृपा से कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक सामायिक साधना के साथ की गई ।
जिसमें श्रद्धेय सुभाष मुनि जी महाराज साहब एवं श्रद्धेय अशोक मुनि जी महाराज साहब ने समाज के युवाओं को हमेशा एक रहने की एवं संघ सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा की तथा आगामी वर्ष को रत्न स्वर्ण महोत्सव के नाम से मनाया जा रहा हैं जिसमें आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सामूहिक सामायिक साधना एवं पोरसी तप से सभी परिवारों को जोड़ने की पावन प्रेरणा की साथ ही उमंग उल्लास और उत्साह के साथ संघ सेवा में सदैव आगे रहने की महती प्रेरणा फरमाई ।
इस कार्यक्रम में श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ जोधपुर के अध्यक्ष सुभाष जी गुंदेचा, मंत्री नवरत्न जी गिड़िया कोषाध्यक्ष जिनेंद्र ओस्तवाल एवं श्राविका संघ मंत्री सुमन सिंघवी, क्षेत्रीय प्रधान अमरचंद चौधरी,युवा कार्याध्यक्ष महेश रांका, सचिव लोकेश कुम्भट,लोकेन्द्र मोदी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। सामूहिक सामायिक के पश्चात दिनभर आयोजित होने वाले स्नेह मिलन कार्यक्रम का आगाज समाजसेवी संघ के सुश्रावक श्री राजेंद्र जी कुम्भट की सहर्ष स्वीकृति से शाहीबाग के प्रांगण में हुआ, जहां पर कार्यक्रम में आने वाले सभी युवा साथियों का एवं उनके पारिवारिक सदस्यों का कुमकुम का तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया ।
स्वागत की कड़ी के पश्चात सुबह के भोजन के साथ सभी युवा साथियों का आपस में मिलन हुआ,एक दूसरे का परिचय हुआ । मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें सभी युवा साथियों ने उत्साह के साथ भाग लिया कार्यक्रम के अन्तर्गत आए हुए सभी युवा साथियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अनेक प्रकार की प्रेरणा की गई जैसे संघ सेवा से जुड़ने, गुरु के प्रति भक्ति रखना एवं किसी भी बात को बिना प्रामाणिकता के बढ़ा-चढ़ाकर आगे ना पहुंचाने एवं एक दूसरों के गुणों एवं विशेषताओं को जानने पहचानने जैसी विभिन्न शिक्षाएं प्रदान की गई ।
दोपहर के सत्र में श्री राजेश जी कर्णावट, कमलेश मेहता महावीर कोठारी,गजेंद्र चौपड़ा एवं सभी संघ सदस्यों के सहयोग से जैन हाऊजी का गुरु भक्ति के साथ आयोजन किया गया जिसमें सभी संघ सदस्यों ने आध्यात्मिक आनंद लिया एवं विभिन्न प्रकार के व्रत नियम ग्रहण करने के संकल्प के साथ पुरस्कार प्राप्त किया । भोजन व्यवस्था संयोजक श्री अशोक मेहता के सुंदर प्रबंधन के साथ सूर्यास्त से पूर्व संघ के सभी सदस्यों को भोजन कराया गया । दिनभर के कार्यक्रम में आए हुए छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं को जैन धर्म के प्रश्नोत्तर के माध्यम से विभिन्न जानकारियां देते हुए पुरस्कार प्रदान किए गए । संघ के आगामी कार्यक्रमों में 10 मई को अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव मनाया जाएगा और ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग हेतु आगामी दिवसों में बालक-बालिकाओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा ।