सोजतसिटी में आम मुस्लिम समाज का पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन आज
— मात्र 1 रुपए में 25 जोड़ों का निकाह आज होगा
— डीजे बजाने, नाचने व आतिशबाजी छोड़ने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध
Gulam Moahmmed, Editor, Seva Bharati
जोधपुर/सोजत। मुस्लिम युवा खिदमत समिति सोजत द्वारा आम मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मात्र 1 रुपए में आज 5 मई 2024 रविवार करे नूर शाह बाबा व मस्ताना शाह बाबा दरगाह परिसर सोजतसिटी आयोजित होगा। जिसमें मात्र एक रुपए में 25 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रिति—रिवाज से सम्पन्न होगा।
मीडिया प्रभारी युसूफ रजा खान ने जानकारी देते हुए बताया आम मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्पूर्ण राजस्थान व गुजरात के जोड़े शिरकत कर रहे है। उन्होंने बताया कि बारात इस्तकबाल सुबह 9.30 बजे किया जाएगा। जिसमें सभी जोड़े बारात लेकर विवाह में स्थल पहुॅंचेंगे। उसके बाद मुस्लिम रीति रिवाज सुबह 10 बजे निकाह सम्पन्न करवाया जाएगा। इस दौरान जोड़ों के सलामती व देश में अमन, चैन भाईचारे की दुआएं मांगी जाएगी। सुबह 11 बजे दावते—ए—आम होगी। जिसमें बाराती खाना खाएंगे। उसके बाद 12 विदाई कार्यक्रम सम्पन्न होगा। नवविवाहित 25 जोड़ों को रूकसत की किया जाएगा। सामूहिक विवाह में डीजे व पटाखा छोड़ने, घोड़ी के आगे नाचना, पैसे लुटाना पूर्ण पाबन्दी रहेगी।
संस्था अध्यक्ष साकीर राजा ने जानकारी देते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 जोड़ों को उपहार देकर रूकसत किया जाएगा। सामूहिक विवाह को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस दौरान आम मुस्लिम समाज के अध्यक्ष शाकीर राजा, युसूफ खान रजा, सुलेमान खान पठान, अकबर पठान, गुलाम मोहम्मद, आमीर रजा खान,सय्यद साजिद अली पीर, हाजी कमरूद्दीन, बाबू खा मेहर, फकीर मोहम्मद पठान, रिजवान खान भुरजी, यासीन बालक अंसारी, आशिक खान मुन्ना, शाकीर अली पप्सा, मोहम्मद साजिद खान, अय्युब सुलेमानी, रहीम सांखला, अतीक सिद्दीकी, शाहरूक खान, आरीफ खान सहित सभी का सराहनीय सहयोग रहा।