30 दिवशीय सैकेंड होर्स राईडिंग समर केम्प का शुभारम्भ 15 मई से 

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट ऑल इण्डिया मारवाड़ी होर्स सोसायटी व एस.एस. के राईडिंग क्लब द्वारा करेगी आयोजन

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati

जोधपुर। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, ऑल इण्डिया मारवाड़ी होर्स सोसायटी व एस.एस. के राईडिंग क्लब के तत्वावधान में 30 दिवसीय होर्स राईडिंग समर केम्प का शुभारम्भ 15 मई से महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा, जोधपुर पर आयोजित होगा। केम्प का शुभारम्भ 15 मई को महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफिटीनेंट जनरल ए.वी.एम. एच.एच. महाराजा उम्मेद सिंहजी ऐयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा, जोधपुर । 

30 दिवसीय होर्स राईडिंग समर केम्प का शुभारम्भ  इन्द्रजीत सिंह नाथावत, मानद सचिव की अध्यक्षता में  15 मई  को प्रातः 6:30 बजे से होगा ।

मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि होर्स राईडिंग समर केम्प का आयोजन दुसरी बार किया जा रहा है। इस केम्प का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय एन्डयोरेन्स स्तर प्रतियोगिताओं के लिये प्रशिक्षित करना है। इस केम्प के माध्यम से घुड़ सवारी, शो जम्पींग, ड्रेसाज, टेन्ट पैगिंग, घुड़ सवारी के खेल, पोलो पोनी ट्रेनिंग व पोलो सिखाना, खेलो का आयोजन करना, व प्रतियोगिताए कराना सभी वर्गो में इक्वेस्ट्रीयन खेलो में रूचि बढ़ाना है। समर केम्प में घुड़ सवारी व इससे संबंधित सभी खेलों की जानकारी दी जायेगी ताकि इनके प्रति रूचि बढायी जा सके।

केम्प का यह रहेगा समय-

30 दिवसीय सेकेंड  समर केम्प प्रतिदिन दो बेच मे होगा । प्रातः 6:30 से 8:30 बजे तक व साय 5:30 से 7:30 तक होगा। केम्प मे ट्रेनर रेवारामजी रिटायर्ड कैवलरी, प्रशान्त कच्छवाह, राघवेद्र सिंह इन्द्रोका व विनोद सांखला द्वारा ट्रेनिग दी जायेगी।यहा करवा सकते है केम्प के लिए रजिस्ट्रेशन केम्प रजिस्ट्रेशन 13 व 14 मई  से स्टार्ट होगा समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफिटीनेंट जनरल ए.वी.एम. एच. एच. महाराजा उम्मेद सिंहजी ऐयरपोर्ट रोड, पाबूपुरा, जोधपुर आ कर करवा सकते है।

समर केम्प के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए

प्रशान्त कच्छवाह मोबाईल न. 9460770760, राघवेद्र सिंह इन्द्रोका – मोबाईल न. 8003149868 व विनोद सांखला मोबाईल न. 9929901515 पर वाट्सअप द्वारा चार हजार रूपये कि फीस के साथ करवाया जा सकता है व इनसे सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button