जोधपुर के भूमिज चौधरी रहे राजस्थान के टाॅपर

99.60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले डीपीएस पाली रोड स्कूल जोधपुर के छात्र
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati
जोधपुर। सीबीएसई के दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 99.60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले डीपीएस पाली रोड स्कूल जोधपुर के छात्र भूमिज चौधरी की नियमित पढ़ाई करने की मेहनत रंग लेकर आई है। भूमिज बताते है कि उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने के पीछे नियमित स्कूल जाने के साथ ही घर पर पांच से छह घंटे पढ़ाई करना है। भूमिज के चिकित्सक पिता डॉ. मूलचंद चौधरी और माँ डॉ. ज्योति चौधरी ने बताया कि इतनी खुशी हो रही है कि शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे है। भूमिज चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय संपूर्ण डीपीएस पाली रोड परिवार, स्कूल के गुरुजनों और परिजनों लक्ष्मण सिंहजी चौधरी, अणची चौधरी , भुवनेश चौधरी के साथ हमेशा मार्गदर्शन और उत्साह वर्धन करने वाले मामा राजमोहन चौधरी को दिया हैं।