जयपुर एयरपोर्ट पर हाजियों की खिदमत में जुटे मारवाड़ हज वेलफेयर जोधपुर के पदाधिकारी

जोधपुर। राजस्थान से हज यात्रियों का जत्था मदीना के लिए रवानगी प्रारम्भ हो गई है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से हज यात्रियों की यात्रा संचालित की जा रही है। इस दौरान हाजियों की खिदमत में मारवाड़ हज वेलफेयर के पदाधिकारी व मेम्बर जुटे हुए है। राजस्थान से 27 मई तक तक़रीबन 4000 हज यात्री मदीना के लिए उड़ान भरने वाले हैं।
मारवाड़ हज वेलफेयर जोधपुर के अब्दुल जब्बार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल तरह इस साल भी राजस्थान से हज यात्रियों का जत्था मदीना के लिए रवानगी प्रारम्भ हो गई है। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर मारवाड़ हज वेलफेयर जोधपुर के पदाधिकारी व मेम्बर हाजियों को फ्लाईट तक पहुंचाने में हर सम्भव मदद कर रहे है। उनका सामान व जरूरी चीजे आदि फ्लाईट तक पहुंचा रहे है। इस दौरान मारवाड़ हज वेलफेयर जोधपुर के अब्दुल जब्बार,अल्हाज सलीम चौहान, काजी इकराम, कय्यूम लोदी, पार्षद अब्दुल जावेद, मोबिन सहित कई मेम्बर हाजियों की खिदमत में जुटे हुए है।



