“उड़ान…सपनों की” समर कैम्प भव्य समापन समारोह आयोजित

कैम्प में 200 से अधिक बालिकाओं ने 9 अलग अलग गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। एम्पावरिंग डॉटर्स ग्रुप सोसायटी द्वारा जरूरतमंद व सरकारी स्कूल की बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे समर कैंप “उड़ान…सपनो की” का भव्य समापन समारोह महिला पीजी कॉलेज के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर शहर के पुलिस उपायुक्त शरद चौधरी रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष मेहता, डॉ. करण सिंह राजपुरोहित “रास”, राजेश करवा, डॉ. नम्रता मेहता, रूहीना करवा, जया भंडारी, नविता तलवार, डॉ. राखी मेहता, कामिनी सोनगरा, जसवंत सिंह राजपुरोहित और शहर के कई सम्मानित नागरिकगण की उपस्थिति रही। इन सभी ने माँ सरस्वती समक्ष द्वीप प्रज्जवलन करके समर कैम्प समापन समारोह का भव्य आगाज किया गया।

संस्था की अध्यक्ष यशोदा राजपुरोहित ने बताया कि लक्ष्मी देवी मुंदड़ा पब्लिक स्कूल में 15 दिन चले इस कैम्प में 200 से अधिक बालिकाओं ने 9 अलग अलग गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें उन्हें मार्शल आर्ट्स, कथक, राजस्थानी डांस, गायन, बॉलीवुड डांस एवं योग की स्टेज पर शानदार प्रस्तुति दी और आर्ट एंड क्राफ्ट, कैलीग्राफ़ी, ड्राइंग व पैटिंग गतिविधियों में बालिकाओं द्वारा बनायी गई वस्तुओं की सुंदर प्रदर्शनी लगायी गयी।

मुख्य अतिथि शरद चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के समर कैम्प बालिकाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाया जाता हैं, बल्कि उनका संपूर्ण व्यक्तित्व विकास एवं उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता हैं। संस्था के उपाध्यक्ष निलेश भाटी ने बताया कि मुख्य अतिथि व सभी सम्मानित अतिथिगण ने मंच पर संस्था के सदस्यों एवं कैम्प के सभी प्रशिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

सचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि अंतराष्ट्रीय पावर लिफ्टर मनीषा प्रजापत, राष्ट्रीय क्रूडो खिलाड़ी आरोही शर्मा, सुरेश गहलोत, राजेंद्र गहलोत एवं कैम्प के सभी प्रशिक्षक मंगल सिंह, मनीष भाटी, प्रतिभा भंडारी, पूजा जाँगिड, ध्रुवी व्यास, हर्षिता छँगानी, तिलोक कच्छवाहा, अभिषेक गौड़, ख़ुशबू पुरोहित, नेहल कल्ला, साक्षी पुरोहित, सूरज पँवार, राजीव जोशी द्वारा मंच पर सभी 200 बालिकाओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न एवं गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया।

इस समर कैम्प के भव्य समापन समारोह में संस्था के सौरभ जैन, जतिन ताराचंदानी, अर्पित जैन, धीरेंद्र साँखला, पीयूष माथुर, भूमिका माथुर, अर्शी नाज़, जय राजपुरोहित, जय औदीच्य, लता गहलोत, कार्तिका लाँबा, दीपक आसेरी, प्रद्युमन परिहार, कार्तिक पुरोहित, पलक मुथा, आरूष माथुर, अनिका नूरानी, रानू बोराना, महक ताराचंदानी, सोनल बोराना, विशाल ताराचंदानी, मोहम्मद, निष्ठा महानंदानी, सुरेश रावल, पूजा चौहान, चंचल बोराना, लवीना पिटी, दलपत सिंह, हर्षिता माथुर, पाइना मोरया, सिद्धार्थ छुगानी, हिमांशु पेशवानी, सोनल बोराना, टाईनी परिहार, चंचल बोराना, कपिल शर्मा, रितिका, प्रत्युष राजपुरोहित इत्यादि सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button