अल् अब्बास एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
— रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान
जोधपुर। भीषण गर्मी चलते शहर के सरकारी अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए सामाजिक सरोकर निभाते हुए अल् अब्बास एज्यूकेशनल सोसायटी,जोधपुर द्वारा रविवार दिनांक 23 जून 2024 को सुबह 10 बजे से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन श्रीश्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेन्टर, गीता भवन रोड जोधपुर पर किया गया।

इस दौरान युवाओं व सोसायटी के मेम्बरों ने बड़े उत्साह से रक्तदान कर अपना फर्ज निभाया। इस दौरान मुख्य अतिथि रियाज खान मुल्लाजी महाराज बैण्ड ने रक्तदान शिविर में शिरकत कर रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया। वहीं शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का हौसला अफजाई के लिए उनको एक प्रशस्ति पत्र, एक मोमेन्टो व एक बैग प्रदान कर सम्मान किया गया। मोमेन्टो सोसायटी के कोषाध्यक्ष नईम अहमद अब्बासी द्वारा अपने वालिद की बरसी की यादगार प्रदान किया। बैग मोहम्मद रफीक, एम.आर.स्टील फर्नीचर वालो द्वारा उपहार स्वरूप दिया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष पीर अब्दुल रूआब चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी के द्वारा आगामी रविवार 30 जून 2024 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर कर आयोजन किया जा रहा है और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान गंभीर व्यक्ति की जान बचा सकता है और रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान हर व्यक्ति को करना चाहिए। ताकि अस्पतालों में रक्त कमी नहीं हो। वहीं पत्रकार गुलाम मोहम्मद ने भी रक्तदाताओ को सम्बोधित किया। इस दौरान अल अब्बास एज्यूकेशन सोसायटी का आभार जताते हुए सभी रक्तदाओं का हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने सोसायटी के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा करते हुए और सोसायटी के अध्यक्ष तथा मेम्बरान को शुभकामनाएं दी। सोसायटी के पदाधिकारियो ने मेहमानों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसायटी के तमाम् मेम्बरान की अहम् भूमिका रही।



