जोधपुर प्लेयर क्रिकेट एसोसिएशन का गठन का प्रस्ताव पारित, शीघ्र चुनाव की घोषणा
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रवि बिश्नोई व बड़ौदा रणजी प्लेयर भानू पणिया समेत कई वर्तमान व पूर्व खिलाड़ियों ने की शिरकत
जोधपुर। जोधपुर क्रिकेट की भावी व वर्तमान क्रिकेट पीढ़ी के वेलफेयर के लिए जोधपुर क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर शीघ्र ही इसका पंजीयन व चुनाव करवाने का आव्हान किया गया। बैठक में 60 से अधिक पूर्व व वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ी एकत्रित हुए। प्लेयर एसोसिएशन के सदस्य बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करते हुए सदस्य बनाने की प्रक्रिया वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ी व एडवोकेट भावित शर्मा को सौंपी गयी। अधिकांश सदस्यों ने पहले ही दिन सदस्यता ग्रहण कर ली। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी डीपीएस में आयोजित यह बैठक क्रिकेट खिलाड़ी प्रद्योत सिंह चम्पावत ने जोधपुर क्रिकेट खिलाड़ियों के वेलफेयर व उनके खेल को बढ़ावा देने के लिए बुलाई थी। जिसमें वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी यासीन, पन्ने सिंह, घनश्याम वैष्णव, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी देव कुमार, वासिद, संजू रावत, मेहराज, आमिन खान, अनिल बोहरा, अशोक पुरोहित, विक्रम देवल,विजयकांत, सादिक, मुन्नकी, महेश साखी, दलपत सिंह, अमित शर्मा, नरेश भाटी, प्रशांत जाखड़, दौलत सिंह सांखला, गौरव चौहान, राजीव बारासा, सुनिल मूथा समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे। जिम्बाब्वे के टूर के लिए चयनित भारतीय टीम के सितारे रवि बिश्नोई, बड़ौदा से रणजी ट्रॉफी खेल रहे भानू पणिया समेत कई वर्तमान खिलाड़ी भी इस बैठक में शिरकत करने आए और प्लेयर वेलफेयर के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म के गठन का स्वागत किया। सभी क्रिकेट प्लेयर ने साथ में यह भी कहा कि ये एसोसिएशन किसी के विरुद्ध नहीं है। लेकिन जोधपुर क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनके सहयोग के लिए काम करने के लिए बनायी गयी हैं। इसका पंजीयन करवाते हुए सहकारिता मापदंडों के तहत इसके चुनाव करवाकर शीघ्र ही क्रिकेट प्रतियोगिताएं का आयोजन करने की जानकारी भी बैठक में दी गयी।