साईमा सैयद और मोहम्मद मुशाब भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग टीम के साथ श्रीलंका रवाना
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
सेकंड आईजीएफ इंटरनेशनल शूटिंग गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेगी भारतीय टीम
नई दिल्ली। सूर्यनगरी की अंतर्राष्ट्रीय शूटर साईमा सैयद और बाल निशानेबाज मोहम्मद मुशब भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग टीम के सदस्य के रूप मे श्रीलंका के लिए रवाना हुए। ये शूटर्स श्रीलंका में हो रही सेकंड आईजीएफ इंटरनेशनल शूटिंग गेम्स 2024 प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टीम के रवाना होते वक्त भारतीय क्रॉसओवर शूंटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी.
उल्लेखनीय की देश मे वन स्टार हॉर्स राइडर के लिए योग्यता हासिल करने वाली पहली महिला का गौरव प्राप्त कर चुकी साईमा सैयद पिछले लंबे समय से खेलों के क्षेत्र में सक्रिय है। इस दौरान साईमा घुड़सवारी के अलावा शूटिंग, बॉक्सिंग और सॉफ्टबॉल खेलों मे भी राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। वहीं मोहम्मद मुशब पिछले तीन सालों से क्रॉस बॉ शूटिंग कर रहा है और उसने इस दौरान राष्ट्रीय स्तर कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए हैं।
भारतीय क्रॉस बॉ टीम शानदार प्रदर्शन करेंगी : हक़
नई दिल्ली। भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. सैयद मोईनुल हक़ ने भारतीय टीम के अच्छी प्रदर्शन की उम्मीद जताई हैं. भारतीय टीम के श्रीलंका रवाना होते समय प्रशिक्षक हक़ ने कहा कि टीम का प्रशिक्षण और मनोबल बहुत ऊंचा है और यह टीम निश्चित रूप से शानदार प्रदर्शन करेंगी.
उल्लेखनीय के श्री हक पिछले दो महीनों से भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं। जोधपुर के क्रॉस बॉ शूटर साईमा सैयद और मोहम्मद मुसब भी इस टीम के हिस्सा है. हक़ ने आशा जताई है कि इन दोनों खिलाड़ियों सहित भारत के सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके काफी पदक प्राप्त करेंगे।