खेल एकजुटता के साथ प्रेम स्नेह की डोर को मजबूत रखता : अस्थाना

टूरिज्म प्रीमियर लीग में जेम्स आर्ट व जॉन बाय पार्क टीम जीती

जोधपुर । पर्यटन से जुड़े लोगों की रेलवे स्टेडियम में चल रही टूरिज्म प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में रोज के दो मैच हो रहे हैं। मंगलवार को होटल जॉन बाय द पार्क बनाम मेरियट व जेम्स आर्ट बनाम जोधपुर गाइड्स के बीच खेला गया था ।
कमेटी के अजय सिंह चौहान ने बताया कि पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉन पार्क ने तय ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए । जवाब में आई मेरियट टीम मात्र ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई और जीत जॉन बाय पार्क ने हासिल की । योगेश व विजेंद्र प्लेयर ऑफ मैच रहे ।
दूसरे मुकाबले में जेम्स आर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तय ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाए । जवाब आये जोधपुर गाइड्स ने तय ओवर में 105 रन ही बना पाए । जिससे जेम्स को 12 रन जीत मिली ।
कमेटी के दलपत सिंह भाटी ने बताया की मैच के मुख्य अतिथि जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व पूर्व क्रिकेटर अजय अस्थाना रहे जिन्होंने मैच से पूर्व टॉस कर विधिवत शुभारंभ किया । इस दौरान कमेटी के नरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि अस्थाना का माल्यार्पण व सम्मानित कर स्वागत किया । अस्थाना ने पर्यटन से जुड़े लोगों से कहा कि खेल कोई भी हो वो हमें स्नेह प्रेम बांध कर डोर को मजबूत करने का काम करता है साथ ही एकजुटता का संदेश देते हुए टीमवर्क की भावना के साथ काम करना सिखाता है । इस प्रतियोगिता से पर्यटन से जुड़े सभी लोग एक प्लेटफार्म पर आकर विचारों को साझा करते ही है साथ ही परिचय होता है जिससे पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हो और कमियों को दूर कर सुदढ़ व्यवस्था मिले ।
मैच के दौरान मारवाड़ टैक्सी ड्राइवर अध्यक्ष प्रेमसिंह बुचेटी वीरेंद्र सिंह चौहान रिंकू जैन पर्वत सिंह जोधा सुंदर सिंह खीची जितेंद्र जोधा प्रताप सिंह सिसोदिया ऋषिराज सिंह सहित पर्यटन से जुड़े लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button