अंतरराष्ट्रीय व आईपीएल मैच जोधपुर में करवाने का रहेगा मुख्य लक्ष्य: धनाड़िया

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने किया बरकतुल्लाह स्टेडियम का निरीक्षण

जोधपुर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष एवं सचिव सहित पदाधिकारियों ने गुरुवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने ट्रॉफी क्रिकेट, ग्राउंड आउटफील्ड, मैदान के बाहर बनी क्रिकेट अकादमी, दर्शक दीर्घा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धनाड़िया ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा स्टेडियम जोधपुर में होने के बावजूद पिछले कुछ समय से राजनीतिक द्वेष भावना के चलते पिछली सरकार ने यहां पर आईपीएल एवं अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मांग नहीं की, जिसके कारण जोधपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में निराशा हैं। धनाड़िया कहा कि हमारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर आगामी समय में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य खेल मंत्री एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ वार्ता करके यहां पर अंतरराष्ट्रीय एवं आईपीएल मैच करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि हम जोधपुर के क्रिकेटरों व खेल प्रेमियों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जल्द ही यहां पर बड़े क्रिकेट के मैचों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं के अनुरूप बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अनुकूल व्यवस्थाएं हैं, अन्य मूलभूत सुविधाएं सुचारु करने के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन जल्द ही कार्य प्रारंभ कर देगी।

इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुखदेव देवल ने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में क्रिकेट अकादमी को सुचारू रूप से शुरू करवाने का भरोसा दिलाया, उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में जोधपुर के क्रिकेटरों को खेलने का अवसर नहीं मिल रहा है अब जल्दी क्रिकेट अकादमी का यहां पर सुचारू रूप से संचालन होगा, जिससे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। देवल ने बताया कि शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहाॅक कमेटी की बैठक का आयोजन होने जा रहा है जिसमें कॉल्विन शील्ड एवं अन्य आयु वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक के जरिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर कोविशील्ड के मैच जोधपुर में करवाने की मांग करेगी। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी सरवन प्रजापत, नरपत सिंह, दुष्यंत व्यास खेल प्रेमी व जयदीप मौजूद रहे।