सीधी मारवाड़ी का लॉन्चिंग इवेंट और क्रिएटर मीट 2024 का आयोजन 7 जुलाई को

Gulam Mohmmed, Editro, Seva Bharati News

जोधपुर। सीधी मारवाड़ी जोधपुर के तत्वावधान में 7 जुलाई को सीधी मारवाड़ी कंपनी का “ऑफिसियल लॉन्चिंग इवेंट और क्रिएटर मीट 2024” का आयोजन किया जाएगा। सीधी मारवाड़ी कंपनी के हेड ऑफिस सारण नगर, मैन बनाड़ रोड़, जोधपुर में होने वाले इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड सितारों सहित देश प्रदेश के 150 से अधिक यूट्यूबर्स भी हिस्सा लेंगे।
सीधी मारवाड़ी की संस्थापक कौशल्या चौधरी ने बताया कि सीधी मारवाड़ी कंपनी का भव्य उद्घाटन समारोह और क्रिएटर मीट 2024 का आयोजन 7 जुलाई को सारण नगर के हैड ऑफिस में होगा। इस इवेंट में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में अभिनेत्री एशा देओल व मुग्धा गोडसे एवं अभिनेता राहुल देव सहित इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा भी शामिल होंगे। इस दौरान सभी क्रिएटर्स अपने विचार एक दूसरे से साझा करेंगे।
सीधी मारवाड़ी के प्रबंध निदेशक विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि सीधी मारवाड़ी के इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, बाड़मेर—जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व सांसद कैलाश चौधरी, जोधपुर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, भोपालगढ़ विधायक श्रीमती गीता देवी, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी भी शिरकत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, रेलवे डीआरएम पंकज कुमार सिंह, एसीपी ट्रैफिक आईपीएस अभिषेक, पुलिस कमिश्नर जोधपुर आईपीएस राजेन्द्र सिंह, डी.सी.पी. ट्रैफिक आईपीएस शरद चौधरी, एसीपी ट्रैफिक आरपीएस आईपीएस रविंद्र बोथरा, एडिशनल एसपी जयपुर आरपीएस नरेंद्र चौधरी, एडिशनल डी.सी.पी. ट्रैफिक जोधपुर आरपीएस दुर्गाराम उपस्थित रहेंगे।

सीधी मारवाड़ी के बारे में :—
भोपालगढ़ के कुड़ी गांव में रहने वाली कौशल्या चौधरी ने हाल ही में 2023 में सोनी टीवी के चर्चित शो में मास्टरशेफ सीजन 8 में टॉप 12 में अपनी जगह बनाई थी। मास्टरशेफ के दौरान कौशल्या चौधरी को भोजन में उपयोग होने वाले मसालों का स्वाद घर जैसा नहीं लगा, यही देखते हुए कौशल्या चौधरी ने सीधी मारवाड़ी कंपनी की स्थापना की, जिसमें पारम्परागत तरीके से तैयार किये गये प्राकृतिक मसालों को तैयार किया जाता है। इसके अलावा शत प्रतिशत कच्ची घाणी का तेल, सूखी सब्जियां जैसे कैर—सांगरी, प्रकृति से संबंधित उत्पाद मिलते है। कौशल्या चौधरी के सीधी मारवाड़ी युट्यूब चैनल पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है और सोशल मीडिया पर 40 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। कौशल्या चौधरी के इस सफर में उनके पति विरेन्द्र चौधरी व ससुराल वालों ने भरपूर सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button