सूर्यनगरी में एक महिना फ्री जिम प्रशिक्षण शुरू

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जीम में वर्कआउट करने से दिनभर एनर्जेटिक महसूस करते है : नौशाद अंसारी
जोधपुर। भारत क्रिकेट टीम द्वारा वल्र्ड जितने की खुशी में 40 वर्ष उपर के लिए एक महिना फ्री जिम ऋषि फिटनेश सेन्टर प्रताप नगर प्रारम्भ हो चुकी है। आज ही ज्वाइन करें।
ऋषि फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 साल के लम्बे इंतजार के बाद जब आखिरकार भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर वल्र्ड कप टी-20 अपना कब्जा जमाया। इस दौरान देशभर में खुशी का माहौल है। हर कोई खुशी से लोग झूम उठे तो वहीं जोधपुर में भी क्रिकेट प्रेमियों में खुशी कुछ कम देखने को नहीं मिली मानो जोधपुर में जश्न का माहौल था। नौशाद अंसारी ने बताया कि लोग अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए और बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए सुबह-सुबह जिम जाते हैं और जमकर पसीना बहाते हैं। सुबह के समय एक्सरसाइज़ करने से सिर्फ मोटापा ही कम नहीं होता है बल्कि सेहत को कई फायदे मिलते हैं। वर्कआउट करने से हड्डियों मजबूत होती हैं, मसल्स स्ट्रॉन्ग बनते है और दिनभर एनर्जेटिक भी महसूस करते है। मगर आपकों बता दे कि जोधपुर में एक फिटनेस एक्सपर्ट ऐसे है जिन्होने तो वल्र्ड कप जीत की इतनी खुशी कि अपनी जिम ऋषि फिटनेस ने 1 महीने के लिए 40 साल से उपर के लिए नि:शुल्क जिम प्रशिक्षण देना निर्णय लिया। ताकि वह देश के लिए खुशी जताने के साथ ही लोगों को फीट रखने का संदेश भी दे सके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना फिट इण्डिया हिट इण्डिया का सपना साकार कर सकें। जोधपुर के फिटनेस एक्सपर्ट नौशाद अंसारी ने 40 साल से उपर के लोगों के लिए जिम फ्री करने का निर्णय लिया है। जो अपनी हेल्थ पर किसी प्रकार से ध्यान नहीं देते, ताकि उनकी हेल्थ भी अच्छी रह सके। 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगें के लिए एक महिन फ्रि जिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। नौशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया की 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए एक महीना फ्री जिम ट्रेनिंग दी जाएगी। वो लोग जो ब्लड प्रेशर, सुगर, अत्यधिक वजन या शीघ्र वजन में आई कमी आदि से परेशान है उनके लिए नि:शुल्क जिम ज्वाइन कर सकते है।