व्यास मेडिकल कॉलेज व आयुर्वेद विवि के बीच हुआ एमओयू
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
आयुर्वेद एवं मेडिकल साइंस के परस्पर सहयोग से होगा नवाचार
अब आयुर्वेद विवि के छात्रों को मिलेगी क्लिनिक ट्रेनिंग
जोधपुर। आयुर्वेद एवं मेडिकल साइंस के संयुक्त प्रयासों में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए व्यास मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्विविद्यालय के बीच रविवार को एमओयू हुआ ।
इस मौके पर व्यास मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनीष व्यास और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति और कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला ने एमओयू हस्ताक्षरित किए ।
व्यास मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनीष व्यास ने कहा कि एमओयू का उद्देश्य नए चिकित्सा पद्वतियों के विकास और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट स्वास्थ्य संबंधी इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ाना देना है। कोरोना जैसी बीमारी में एलोपैथी और आयुर्वेद दोनों को एक साथ स्वीकार्यता मिली थी। इसलिए भविष्य की संभावनाओं के देखते हुए इस एमओयू को किया गया है ।
आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. प्रजापति ने कहा कि इस एमओयू से दोनों चिकित्सा विधाओं का आदान-प्रदान होगा साथ ही अनुसंधान एवं चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेद एवं मेडिकल साइंस के सहयोग से कार्य किये जायेंगे । इससे आयुर्वेद के छात्र-छात्राओं को क्लिनिक ट्रेनिंग मिलेगी जो भविष्य में उनके कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित होगी । इस अवसर पर व्यास मेडिसिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर आशा व्यास, कॉलेज डीन डॉ. के.सी अग्रवाल, हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. अशोक सिंह राठौड़, आयुर्वेद विवि के चिकित्सालय उपाधिक्षक डॉ. ब्रह्मानंद शर्मा, उप कुलसचिव डॉक्टर मनोज अदलखा, क्रिया शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश शर्मा उपस्थित रहे ।