हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कैम्प में दिखा उत्साह

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जेपीसी कार्यालय में आयोजित शिविर में 115 लोगो ने कराया पंजीयन
जोधपुर। जोधपुर प्रेस क्लब की ओर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के रजिस्ट्रेशन का कैम्प रविवार को गांधी मैदान स्थित जोधपुर प्रेस क्लब कार्यालय में आयोजित किया गया। कैम्प में कुल 115 लोगो ने अपने वाहनों का पंजीयन कराया।

महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने भी गांधी मैदान पहुंची और शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने शिविर आयोजन के लिए जेपीसी के सदस्यों का आभार जताया। जोधपुर अध्यक्ष अजय अस्थाना ने बताया कि, सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक गांधी मैदान में शिविर आयोजित हुआ जिसमे पत्रकार और उनके परिवार के साथ ही आमजन को भी लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जोधपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद शर्मा, सचिव शिवप्रकाश पुरोहित, कोषाध्यक्ष डॉ मधु बैनर्जी, कार्यकारिणी सदस्य श्रेयांस भंसाली, जितेन्द्र डूडी, लक्ष्मीकांत पुरोहित, भवानीसिंह गहलोत, मुकुल परिहार, रमेश सारस्वत, जेपीसी पूर्व अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।