29 जुलाई को शहर के कुछ क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। झालामण्ड फिल्टर हाउस में नगर उपखण्ड पीएस 4, जोधपुर के अधीन मधुवन सरस्वती नगर, स्थित उच्च जलाषयों को भरने वाली 16 इंच एसी राइजिंग मैन लीकेज हो जाने कारण क्षेत्रों में सरस्वती नगर सेक्टर ए, बी, सी, डी ओम कॉलोनी, मधुबन हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र, डी.डी.पी नगर सेक्टर 1 से 10 तक इत्यादि क्षेत्रों में 29 जुलाई को पेयजल वितरण देरी से होगा। यह जानकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड तृतीय के अधीक्षण अभियंता राजेष कुमार अग्रवाल ने दी।