संत श्री दुलाराम कुलरिया परिवार का समाज सेवा में योगदान प्रेरणादायक : शेखावत

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

केंद्रीय मंत्री ने सिलवा (नोखा) स्थित संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह में लिया भाग

कहा, समाज सेवा की सदियों पुरानी परंपरा को परिवार वर्षों से बढ़ा रहा है आगे

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को सिलवा (नोखा) स्थित संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह में भाग लिया। शेखावत ने कहा, समाज सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है, इस सदियों की परंपरा को संत श्री दुलाराम कुलरिया परिवार जिस तरह निभा रहा है, वह समाज के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

आज बीकानेर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों व देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय पर्यटन एवम् संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन स्वागत किया गया।
समारोह में शेखावत ने कहा, संत श्री दुलाराम कुलरिया परिवार वर्षों से इस परंपरा को निभाता आ रहा है, इससे समाज के लोगों का कल्याण तो हो ही रहा है, बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, जिस धरती पर हम पैदा हुए, उस धरती का ऋण चुकाने के लिए समाज सेवा का मार्ग निश्चित ही अभिनंदन के योग्य है।

उन्होंने कहा मनुष्य जितना कमाता है, उसका 50 प्रतिशत अपने रोजगार को आगे बढ़ाने में खर्च करे, 25 प्रतिशत धन की बचत, 12.5 प्रतिशत घर के खर्चों में और बचे 12.5 प्रतिशत को समाज सेवा के कार्यों में खर्च करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button