संसदीय कार्य मंत्री ने किया डिजिटल कम्प्यूटर लैब का लोकार्पण

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

डिजिटल कंप्यूटर लैब विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जोड़ने की प्रथम सीढ़ी  – संसदीय कार्य मंत्री

जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि डिजिटल कंप्यूटर लैब विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जोड़ने की प्रथम सीढ़ी है। कंप्यूटर लैब की सुविधा विकसित होने से इस आधुनिक डिजिटल क्रांति के युग में इस विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए नवीनतम आइटी तकनीक सीखने और देश की उन्नाति में योगदान करने के लिए बहुत बड़ी सुविधा हो गई है। साथ ही, उन्होंने ने कहा कि विद्यार्थियों को तकनीकी और बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए रश्मि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।

संसदीय कार्य, विधि व न्याय मंत्री श्री पटेल ने रविवार को श्री राजाराम आश्रम, शिकारपुरा के गादीपति महंत दयाराम जी महाराज के सान्निध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली में डिजिटल कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी एवं पचपदरा विधायक अरुण चौधरी भी साथ रहे।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि रश्मि वेलफेयर सोसाइटी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली में अत्याधुनिक  डिजिटल कम्प्यूटर लैब का निर्माण करवाकर विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जुड़ने की नई सौगात दी है। इस विद्यालय की अपनी एक अलग पहचान है। यहां के विद्यार्थियों ने कई उच्च मुकाम हासिल किए है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यहां के बच्चे अपनी मेहनत और जुनून से देश दुनिया में इस विद्यालय को एक मॉडल विद्यालय के रूप ने पहचान दिलाएंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि लूणी क्षेत्र के स्कूलों में प्रधानाचार्य के रूम पूर्ण रूप से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों का खेल और विज्ञान मेलों में भी प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है।

भामाशाह कलाराम पटेल एवं रश्मि वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक श्री राधेश्याम चौधरी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली में लगभग 50 लाख रुपए में डिजिटल कंप्यूटर लैब का निर्माण करवाया गया है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस कंप्यूटर लैब में कूलिंग के लिए एसी, लगभग 40 कम्प्यूटर सेट, प्रोजेक्टर, पेन टेबलेट सहित अन्य सुविधाएं हैं।

इस अवसर पर लूणी उपखंड अधिकारी श्री पुखराज कांसोटिया, तहसीलदार झंवर जगदीश कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा, प्रधानाचार्य रूपाराम पटेल,अशोक पटेल, डॉ. करताराम पटेल, जोगाराम चौधरी, अशोक आंजना, सिमरता राम, रश्मि वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी डॉ. कैलाश चौधरी, श्री भागीरथ चौधरी, सरपंच, प्रधान, पूर्व सरपंच, पूर्व प्रधान, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, आमजन सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button