सिट्रोएन की नई एसयूवी कूपे बेसाल्ट जोधपुर में लॉन्च
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। सिट्रोएन इंडिया के नये स्थानीय डीलर शिव सनराइज मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड आई टी आई सर्किल के पास, में शनिवार 17 अगस्त को सिट्रोएन इंडिया की नई एसयूवी कूपे बेसाल्ट की लांचिंग की गई।
शिव सनराइज मोटर्स प्रा के डायरेक्टर श्री शिवचरण जी शर्मा ने बताया की बेसाल्ट हिन्दुस्तान की पहली एसयूवी कूपे बहुत ही आकर्षक किमत 7.99 लाख से शुरू होती हैं। ग्राहको की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, बेसाल्ट के शुरूआती वेरिएंट में ही 6 एयरबैग दिये गये हैं। साथ ही नई बेसाल्ट में कई आकर्षक रंगो के साथ हीं एडवांस कम्फर्ट ओर आकर्षक फ़ीचर्स भी दिये गये है | इस अवसर पर बेसाल्ट की लांचिंग शिव सनराइज डीलरशिप पर गणमान्य ग्राहको द्वारा ही की गई। इस अवसर पर सिट्रोएन इंडिया के ब्राण्ड डायरेक्टर श्रीमान शिशिर मिश्रा जी एवम् एरिया मैनेजर चिराग खन्ना जी उपस्थित रहे।