जीत मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) से मिली स्वीकृति

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद

जोधपुर। जीत मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ने सत्र 2024-25 से मेडिकल (एमबीबीएस) में प्रवेश हेतु आवेदन किया था जिसके लिये जीत मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) से स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं।
जीत यूनिवर्स के चैयरमैन मयंक सिंघी ने बताया कि जोधपुर में मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करने और छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम हैं जिससे छात्रों को उच्च गुणवता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त होगा। इस पहल से चिकित्सा के क्षेत्र में गुणवता के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवता में भी वृद्धि होगी।
सिंघी ने बताया कि एनएमसी के मापदण्डों के अनुरूप जीत मेडिकल कॉलेज में उपयुक्त किनिकल मेटेरियल उपलब्ध हैं जो कि विद्यार्थियों के प्रशिक्षण एवं मेडिकल शिक्षा में उपयोगी रहेगा।
जीत मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मधु सिंघल ने बताया कि नए सत्र के साथ छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एयर कंडिशनर क्लासरूम, एडवांस स्किल एवं रिसर्च प्रयोगशालाएं, डिजिटल लाईब्रेरी, और एयर कंडिशनर हॉस्टल्स एवं प्रैक्टिकल अनुभव के साथ-साथ अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन से उनकी चिकित्सा शिक्षा और भी बेहतर होगी।
जीत मेडिकल कॉलेज के डीन दिपक वर्मा ने छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी जिसमें उन्होने बताया कि जीत में छात्रों का प्रवेश राजस्थान सरकार एवं नीट यूजी मेडिकल काउंसलिंग बोर्ड 2024 के नियमानुसार होगा जिसमें राजस्थान के साथ साथ सम्पूर्ण भारत के विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिये पात्र होंगे।
मेडिकल सुपरिडेंट रंजना माथुर ने कहा कि हम देश को चिकित्सक प्रदान करने की दिशा में एक और कदम बढा रहे हैं जिसके लिये सत्र 2022 में 700 बेड के साथ 60 आईसीयू बेड, 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, रेडियोथेरिपी मशीन, कैथलेब तथा ब्लड सेंटर के साथ जीत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना कि गई जिसका मुख्य उद्धेश्य जोधपुर के साथ साथ राजस्थान वासियों के लिये हर एक सुविधा एक छत के नीचे आधुनिक मशीनरी एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के साथ आमजन को इसका लाभ मिल सकें।
जीत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को सरकार एवं निजी इंश्योरेंस कम्पनियों द्वारा भी अपनी लिस्टींग में अंकित किया जा चुका हैं जिनमें मुख्य रूप से आयुष्मान आरोग्य (मॉं) योजना, आजीएचएस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, स्टार हैल्थ, टाटा एआईजी, जनरल इंश्योरेन्स के साथ अन्य कई कम्पनियां जीत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के साथ इलाज करवाने हेतु अधिकृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button