पांच दिवसीय जोधपुर क्रिश्चियन कन्वेंशन का समारोह पूर्वक समापन

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। सरदारपुरा स्थित सेंट एंड्रयूज हॉल में 10 से 14 अक्टूबर तक पांच दिवसीय जोधपुर क्रिश्चियन कन्वेंशन का आयोजन किया गया जिसमें रेव्ह. वरिंदर कुमार नई दिल्ली से तथा रेव्ह. संतोष पांडे हाथरस यूपी से विशेष वक्ता के रूप में जोधपुर पधारे क्रिश्चियन कन्वेंशन में आखरी दिन रेव्ह. संतोष पांडे ने बाइबल के वचनों को सुनाया।
जवानों में बढ़ती हताशा निराशा तथा असफलताओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए आज जवानों के लिए एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने जवानों को बड़ी ही आत्मीयता से समझाया कि जीवन में कई बार हम हमारी इच्छाएं पूरी न होने पर फ्रस्ट्रेटेड हो जाते हैं फिर अपने आप को सबसे अलग-थलग कर लेते हैं।
फिर हम अवसाद की स्थिति में चले जाते हैं यही स्थिति जवानों का मुख्य दुश्मन है हम परेशानी में अपने दिमाग की सोच के सीमित दायरे से उसे समस्या को ऐसा मान लेते हैं जिसका कोई हल ना हो हमारे हिसाब से यह कठिनतम समस्या होती है परंतु हमें सदैव ईश्वर पर तथा उसकी योजनाओं पर भरोसा करना चाहिए हमें हमेशा आशावादी बने रहना चाहिए।
हमारी सोच का दायरा सीमित नहीं होना चाहिए। हमारी इच्छाएं तथा योजनाएं पूरी न होने पर निराशा या अवसाद को नहीं ओढ़ना चाहिए। उन्होंने बाइबल की एक कहानी द्वारा मनुष्य तथा ईश्वर की सोच में अंतर बताया।
हमें किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होना चाहिए, हार तो जीवन में कभी नहीं माननी चाहिए क्योंकि प्रार्थना में शक्ति है प्रार्थना से अधिक शक्तिशाली कुछ भी नहीं हमें हर काम की शुरुआत प्रार्थना द्वारा करनी चाहिए।
हर परेशानी में, अपने सही लक्ष्य के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। हमें ईश्वर को सदैव प्रथम स्थान देना चाहिए।
उसकी योजनाएं हमें अच्छी लगे वह नहीं परंतु हमारे लिए वास्तव में क्या बेहतर है वह होती हैं।
प्रचार प्रसार प्रभारी नवीन पॉल व संजीव बहादुर जानकारी देते हुए बताया कि कन्वेंशन में बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं रखी गई थी जैसे बाइबल से संबंधित प्रश्नोत्तरी चित्रकला गायन तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कन्वेंशन में परमेश्वर के वचन को सुनने के लिए जोधपुर के अलावा अन्य शहरों से भी काफी लोग आए थे। चेयरमैन श्री रेव्ह. अमित कुमार श्रेष्ठ तथा रेव्ह. दलेर मसीह ने विशेष वक्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसी प्रकार समस्त आगंतुकों का भी आभार व्यक्त किया तथा क्वायर के सभी सदस्यों को विशेष धन्यवाद दिया जिन्होंने 5 दिन सुंदर-सुंदर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी।
सचिव श्री अनुराग लाल व खजांची अधिराज बबूश फ्रांसिस ने भी सभी का विशेष धन्यवाद दिया। समारोह के निर्बाध संचालन तथा प्रोग्राम की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए जोधपुर क्रिश्चियन कन्वेंशन कमेटी के सभी सदस्यों का विशेष धन्यवाद किया। जिन्होंने पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कार्यों को अंजाम दिया जिससे 29वीं जेसीसी के आयोजन में चार चांद लग गए कन्वेंशन में दिल्ली अजमेर तथा उदयपुर से आए समाज बंधुओं ने स्टोल्स भी लगाई जिसमें धर्म से संबंधित ग्रंथ पुस्तकें विभिन्न प्रकार के सामान को भी रखा गया था।
अंत में सभी चर्चेज़ के फादर ने आपस में हाथ पकड़ के मिलकर ईश्वर को जेसीसी के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा प्रार्थना की कि अगले वर्ष जेसीसी में ईश्वर उन्हें पुनः मिलने का मौका प्रदान करें। अंत में प्रभु की प्रार्थना की गई तथा अध्यक्ष रेव्ह. अमित कुमार श्रेष्ठ साहब ने आशीष वचन द्वारा आज की सभा का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button