हजरत सैय्यद हैदर अली शाह बाबा का उर्स झण्डे की रस्म के साथ शुरू

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
कपासन के मशहूर कव्वाल नुसरत कादरी व जाकिर सुलेमानी एण्ड पार्टी कव्वालिया पेश करेंगे
हैदर अली बाबा दरगाह में होती रोशनी तो सामने महादेव मन्दिर को लाईटों जगमग रोशन होता है
रेलवे वर्कशॉप के हिन्दू-मुस्लिम कर्मचारी करते है हैदर बाबा की सेवा
जोधपुर। हिन्दू—मुस्लिम कौमी एकता मिशाल सैयद हैदर अली शाह रेलवे वर्कशॉप के मुख्य द्वार के बाहर शुक्रवार को झण्डे की रस्म के साथ उर्स शुरू हुआ।
सदर ईफ्तिाखार हुसैन व सचिव जाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दु-मुस्लिम भाई-भाई व हिन्दु-मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा सैय्यद हैदर अली शाह का उर्स मुबारक शुक्रवार रेलवे वर्कशॉप गेट के बाहर झण्डे की रस्म के साथ शुरू हुआ।
उन्होने बताया कि शनिवार 19 अक्टूबर को मुख्य उर्स व रात्रि को महफिले कव्वाली का शानदार कार्यक्रम होगा। जिसमें कपासन के मशहूर के कव्वाल नुसरत कादरी व दरगाह के पगड़ी बंद कव्वाल जाकिर सुलेमानी एण्ड पार्टी अपने-अपने कलाम सैयद हैदर अली शाह बाबा रहमतुल्लाह की शान में पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि सैय्यद बाबा हैदर अली शाह बाबा दरगाह पर वर्षो से रेलवे वर्कशॉप के हिन्दु-मुस्लिम कर्मचारी मिलकर सेवा करते है। वहीं अगर दरगाह को लाईटों की रोशनी सजाया जाता है तो सामने स्थित महादेव मन्दिर को भी रोशनी जगमग किया जाता है। जो अपने आप में एक कौमी एकता बहुत बड़ी मिशाल है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज जैन मुख्य कारखाना प्रबंधक होंगे। इस अवसर पर एनडूब्लयूआरईयू के सचिव मदन गुर्जर , एनडूब्लयूआरईयू के सचिव मोहम्मद अमीन मदावत, आल इंडिया एसटी एससी के सचिव राजकुमार मीणा, ऑल इंडिया ओबीसी सचिव सुभाष पटेल विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे। देर रात्रि कुल की रस्म अदायगी के बाद उर्स मुबारक का समापन की घोषणा की जाएगी।