जोधपुर में आईनाथ सोलर का भव्य शुभारंभ

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
जोधपुर। आईनाथ सोलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। आईनाथ सोलर के प्रबंध निदेशक सांगसिंह भाटी जवाहर नगर ने बताया कि जोधपुर के आखलिया चौराहे के पास कंपनी के कार्यालय का विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ आगाज किया गया। रामेश्वर मठ शेरगढ़ के मठाधीश शिवगिरी महाराज के सानिध्य व शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के मुख्यातिथ्य में फीता काटकर कार्यालय का भव्य रूप से शुभारंभ किया गया।
शेरगढ़ विधायक राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि आईनाथ सोलर से हमारे ग्रामीण इलाके के सैंकड़ों युवाओं को रोजगार मुहैया किया जा रहा है। आईनाथ सोलर प्रोजेक्ट में राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक सहित कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। साथ ही यहाँ के युवा कौशल विकास के रूप में अलग अलग उद्यमों में स्वावलंबी कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान बाबूसिंह इन्दा, शैतान सिंह टेकरा, सांगसिंह बालेसर, श्री राजपूत विकास समिति अध्यक्ष भगवानसिंह तेना, हरिसिंह गोगादेव जवाहर नगर, केतु कल्ला सरपंच नाथूसिंह, कानसिंह भुंगरा, अनोपसिंह सेखाला, भंवरसिंह देवातु, देवीलाल गोगादेवगढ़, शंभू सिंह भालू, महेंद्रसिंह इन्दा बस्तवा, रामसिंह भालू, खुमानसिंह जोधा, चैनसिंह इंदा, महेन्द्रसिंह केरु, महेंद्रसिंह गड़ा सरपंच, बाबूसिंह रायसर, रतनसिंह बस्तवा सहित सैंकड़ों ग्रामीण व कंपनी प्रतिनिधि मौजूद रहे।