दिवाली पर शहर में नामी कंपनियों के नाम से बिक रहे नकली उत्पाद

फास्ट टे्रक की 180 नकली घडिय़ां बरामद, दुकानदार पर कॉपी राइट का केस दर्ज

जोधपुर। शहर में अब दिवाली का उत्साह छाने के साथ बाजार में रौनक नजर आने लगी है। मगर मार्केट में इन दिनों नकली उत्पाद भी नामी कंपनियों के नाम से बेचे जा रहे है। नई सडक़ चमनपुरा क्षेत्र में एक ऐसी दुकान से पुलिस ने नामी कंपनी की 180 घडिय़ां बरामद कर दुकानदार पर कॉपी राइट का केस दर्ज किया है। दिल्ली से आए कंपनी प्रतिनिधि की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।
सदर बाजार थाने के एसआई एवं प्रभारी गोविंदराम ने बताया कि नई दिल्ली के बी- द्वारका निवासी गौरव तिवारी ने एक शिकायत दी थी। इसमें बताया कि वे एक कंपनी में प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर रहे है। यहां नई सडक़ चमनपुरा में एक दुकानदार द्वारा सोनाटा, टाइटन एवं फास्टटे्रक घडिय़ों के नकली उत्पाद बेचे जा रहे है। एसआई गोविंदराम ने बताया कि शिकायत पुख्ता होने पर पुलिस की टीम ने मयजाब्ते के वहां रेड दी। तब दुकान की तलाशी में फास्टटे्रक ब्राण्ड की 180 नकली घडिय़ां जब्त की गई। दुकानदार शंकरनगर झंवर रोड निवासी झामनदास पुत्र लक्ष्मणदास माली के खिलाफ धोखाधड़ी एवं कॉपी राइट में प्रकरण दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button