श्री समस्त पीपा क्षत्रिय समाज का ‘21वां सामूहिक विवाह सम्मेलन’ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 34 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें

वर-वधू ने सात फेर लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाई

जोधपुर। श्री समस्त पीपा क्षत्रिय समाज का 21 वां सामूहिक विवाह समारोह मंगलवार कार्तिक सुदी ग्यारस तुलसा ग्यारस को राधाकृष्णन पुरम योजना प्रशासनिक भवन के सामने लहरिया रिसोर्ट के पास आयोजित हुआ ।
अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह को लेकर आज प्रात: समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में समाजसेवी सुरेंद्र गोयल द्वारा गणेश पूजन कर विधिवत सामूहिक विवाह समारोह का शुभारम्भ किया गया। न्याति के तत्वावधान में यह 21वां सामूहिक विवाह समारोह है। इसको लेकर समाज के लोगों में जबर्दस्त उत्साह नजर आया।
सचिव नरेश सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया की इस बार 34 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें। सामूहिक विवाह के सभी कार्यक्रम दिन में आयोजित किये गए। बारात प्रात: 9 बजे बाबा रामदेव रिसोर्ट से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई । इसमें वर पक्ष के लोग शामिल होकर विशाल बारात के साथ सामूहिक विवाह स्थल पहुंचे। सवा ग्यारह बजे समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति कार्यकारिणी सदस्यों सहित कन्या पक्ष के परिजनों द्वारा बारात का स्वागत किया गया। वरमाला की रस्म के बाद पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन हुआ। शाम सवा चार बजे वर-वधू को समारोह पूर्वक विदाई दी गई।


इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में जोधपुर सहित बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, पाली,पोकरण, नागौर, शेरगढ़, ब्यावर, अहमदाबाद, जयपुर,चैनई, बैंगलोर के समाज के लोग शामिल हुए। करीब आठ हजार लोगों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था रखी गई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल गोयल, उपाध्यक्ष लिखमाराम परिहार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमल गोयल, सहसचिव अनोपचन्द चावड़ा, उपकोषाध्यक्ष प्रेम कुमार चौहान , कार्यकारिणी सदस्य आज्ञा राम टांक, मोहनलाल सोलंकी, दिलीप सोलंकी, नरेंद्र कुमार सोलंकी, दुर्गाराम पंवार, सियाराम पंवार, गजेंद्र चौहान तथा पृथ्वीराज चौहान द्वारा अलग अलग व्यवस्थाएं की गई।
नवविवाहित वर वधु को सामाजिक कार्यकर्ता विजयलक्ष्मी गोयल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई! साथी पति एक बार वधु को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। ट्रस्ट कार्यकारिणी व समाज बंधुओ के द्वारा नववाहित जोड़ों को उपहार भी भेंट किए गए। इस सामूहिक विवाह समारोह में पूर्व अध्यक्ष भीमराज राखेचा, नरेंद्र चौहान, भंवरलाल दहिया, हस्तीमल चावडा, जयप्रकाश राखेचा , पूर्व सचिव संजय सोलंकी, अशोक गोयल, कब्बूलाल दहिया सहित समाजबन्धुओं का भी कार्यक्रम को यशस्वी बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।


अतिथियों ने नव-विवाहित वर-वधू को दिया आशीर्वाद

नवविवाहितों को आशीर्वाद देने मुख्य अतिथि शहर विधायक अतुल भंसाली, विशिष्ठ अतिथि सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता नाथू सिंह राठौड़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button