ब्लूमिंग बर्ड स्कूल ने सनराइज ताइक्वांडो लीग में 34 पदक जीते
— जोधपुर के लगभग 15 स्कूल के 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया
जोधपुर। ब्लूमिंग बर्ड स्कूल ने सनराइज ताइक्वांडो लीग में 9 गोल्ड, 11 सिल्वर व 14 ब्रोंज, कुल 34 पदक जीत कर जोधपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जोधपुर के ब्लूमिंग बर्ड स्कूल ने सनराइज ताइक्वांडो लीग का आयोजन किया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा वर्मा ने बताया कि जोधपुर के लगभग 15 स्कूल के 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
लीग में प्रथम स्थान ब्लूमींग बर्ड स्कूल, दूसरा स्थान स.एच. स्कूल व तीसरा स्थान आर्मी स्कूल ने प्राप्त किया । लीग के समापन समारोह में प्रतिभा स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर महेंद्र विश्नोई , राजस्थानी लोक गायिका इंद्रा धावसी व स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा वर्मा विजेता खिलाड़ियों का पदक पहना कर सम्मानित किया।