जोधपुर शाह समाज प्रीमियर लीग 2024 कल से
जोधपुर। जोधपुर शाह समाज प्रीमियर लीग 2024 का पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम शुक्रवार 15/11/2024 को आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. धनपत गुजर सद्स्य, राजस्थान राज्य बाल आयोग राजस्थान सरकार मौजूद थे। इस दौरान अयोजक इमरान शाह, रिजवान शाह, समीर शाह, आदिल शाह, माजिद शाह, के सहयोग से सफलता हुई या प्रीमियर लीग 2024 ओपनिंग मैच रविवार को 17/11/2024 को वीरू क्रिकेट अकादमी में सुबह 10 बजे खेला जाएगा।