लायंस क्लब जोधपुर ने समाजसेवी अतीक सिद्दिकी किया सम्मान

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। लायंस क्लब इंटरनेशनल एवं कैलाश क्लब जोधपुर फैक्ट्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले समाजसेवी अतीक सिद्दिकी समाजसेवा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मोमेन्टो व साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।

अध्यक्ष उषा गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया लायंस क्लब इंटरनेशनल एवं कैलाश क्लब जोधपुर फैक्ट्री द्वारा विभ्रिन्न समाजसेवा क्षेत्र में जोधपुर की 131 महान शख्सियतों के सम्मानित किया गया। वहीं सूर्यनगरी समाजसेवी अतीक सिद्दिकी को समाजसेवा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि हमारे मल्टीप्ल काउंसिल चेयरमैन डॉक्टर संजीव जैन हमारे लायंस के गवर्नर लायन श्याम सुंदर मंत्री, सिद्धार्थ सोशल सर्विस के विनोद सिंघवी, पूर्व रीजन चेयरमैन नीता जैन, आई डी बी आई बैंक के सहायक प्रबंधक दिलीप माथुर, सेटेलाइट हॉस्पिटल सीएचबी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर नर्सिंग माथुर पार्षद समाज सेवक, अरुण बलाई, समाजसेवी धनराज गुणपाल, पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी कैलाश मालपानी ने समाजसेवी अतीक सिद्दिकी समाजसेवा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मोमेन्टो व साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट सुनील ओझा, एडवोकेट संजीव व्यास, आशिक खान मुन्ना सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। लायंस क्लब समय-समय पर कुछ कार्यक्रम किए जाते हैं जैसे समाज में विभिन्न क्षेत्रों में लोक सेवा करते हैं उनका समय-समय पर हौसला बढ़ाना उनको याद करना और दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं ना करना विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं और भी बड़े लोगों के जितने ज्यादा हाथ जुड़ेंगे उतने ज्यादा सेवा के हाथ बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button