एन जी प्रीमियर लीग का खिताब एसएन 11 स्टार ने जीता

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
जोधपुर। एन जी प्रीमियर लीग सीजन 1 का खिताब जीता एसएन 11 स्टार टीम ने इस लीग का फाइनल मैचएसएन 11 स्टार बेस 12 स्टार की टीम के बीच एंजेल क्रिकेट ग्राउंड नाइट में खेला गया था । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सन 11 स्टार की टीम ने 20 ओवर में 138 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए ।
जिसमें दिलशाद खान ने 48 रन की पारी खेली 12 स्टार की और से इफ्तिकार शेख ने तीन विकेट चटकाए टारगेट का पीछा करते हुए 12 स्टार की टीम 111 रन है बना पाई इसी तरह ऐसे 11 स्टार है ने यहां मैच 27 रन से जीत लिया और एन जी प्रीमियर लीग सीजन फर्स्ट का खिताब अपने नाम किया । इस मौके पर विजेता टीम को चीफ गेस्ट एमएलए प्रत्याशी शहजाद खान ने विजेता टीम को अपने हाथों से पुरस्कार दिया मैनेजमेंट शाहरुख खान से राज अहमद इमरान खान सद्दाम हुसैन इफ्तिखार शेख का बहुत सम्मान और सहयोग रहा इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को पुरस्कार देने वाले हमारे चीफ गेस्ट मौजूद थे । शहजाद खान हाजी शहादत हुसैन रूफ शेख समाजसेवी गणपत जी कंसारा मोहम्मद यूनुस और अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।




