हस्तशिल्प उत्सव के माध्यम से पश्चिमी राजस्थान के उद्योगों को बढ़ावा देने के होंगे प्रयास : ओझा

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025

रामलीला मैदान में 09 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित होगा

15 से अधिक समितियों का किया गया गठन

जोधपुर। शहर के रामलीला मैदान में 09 जनवरी से 19  जनवरी तक आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उद्घाटन करेंगे। 9 जनवरी को शाम 4:00 बजे आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

मेले की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए लेकर लघु उद्योग भारती भवन में आयोजन समितियों के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेले को भव्य और दिव्य स्वरूप देने पर विचार विमर्श किया गया। पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प 2025 के मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला हम सभी का मेला है और हमारा प्रयास है कि इस मेले के माध्यम से पश्चिमी राजस्थान के उद्योगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले। हमारे कई ऐसे छोटे-छोटे आर्टिजन है जिन्हें मार्केट उपलब्ध नहीं हो पता है और वह अपने उत्पादों का बाजारीकरण नहीं कर पाते हैं।

इस मेले के माध्यम से उन छोटे-छोटे आर्टिजन को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेला भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होने के साथ ही राइजिंग राजस्थान की थीम पर आधारित किया गया है। हमारे संस्कारों और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए मेले को किस तरह से भव्य और दिव्य बनाया जा सकता है,  इसको लेकर प्रयास किया जा रहे हैं।ओझा ने कहा कि इस बार मेले में अनावश्यक खर्च को बचाते हुए मेले में आने वाले उद्यमियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। मेले के मुख्य समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियां का गठन किया गया है और सभी समितियां अपने-अपने कार्यों को पूरा कर रही है। चोपड़ा ने बताया कि मेले में पिछली बार किंतरह ही इस बार भी कई ऐसे नवाचार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह मेला जोधपुर शहर ही नहीं बल्कि पूरे मारवाड़ के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के  प्रान्त उपाध्यक्ष दीपक माथुर, प्रान्त संयुक्त महासचिव सुरेशकुमार विश्नोई, प्रान्त कोषाध्यक्ष नितिन सालेचा, पूर्व अध्यक्ष सुधीन्द्र दुगड, अनिल अग्रवाल, मंजू सारस्वत, इंदु दुग्गड, कुनसिंह, नरेश परिहर, रवि गुप्ता, राजेन्द्र सालेचा, थानाराम, बाबूलाल शाह अशोक गहलोत, मनीष माहेश्वरी, हरीश लोहिया, गौतम जीरावाला, पंकज लोढ़ा, पंकज बाहेती, घनश्याम खत्री, चंद्रेश लोढ़ा, किशोर हरवानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

 इन कमेटियों का किया गया गठन

मेले के सफल आयोजन को लेकर लगभग 15 से अधिक समितियां का गठन किया गया है। जिसमें  आयोजन कमेटी, एक्जीक्यूटिव कमेटी, स्वागत कमेटी, पैटर्न कमेटी, वित्त कमेटी,स्टॉल अलॉटमेंट कमेटी,सेंट्रल पंडाल कमेटी , स्टोन माइंस नेचुरल रिसोर्स कमेटी, कॉन्फ्रेंस एंड सेमिनार कमेटी, प्रतियोगिताएं कमेटी मारवाड़ी प्रतियोगिता, प्रचार प्रसार कमेटी, इंफ्रा मैनेजमेंट कमेटी, सुरक्षा कमेटी, सांस्कृतिक कमेटी, इन्विटेशन कमेटी, फूड कोर्ट आवास व्यवस्था कमेटी का गठन किया गया है।

यह होंगे कमेटियों के कॉर्डिनेटर

आमंत्रण कमेटी के लिए घनश्याम ओझा, महावीर चोपड़ा, अनिल अग्रवाल,  सुदेद्र दूगड़,  सुरेश के बिश्नोई और राजेंद्र राठी को कोआर्डिनेटर बनाया गया है। वित्त कमेटी के लिए महावीर चोपड़ा कोऑर्डिनेटर होंगे तो वही स्टॉल एलॉटमेंट कमिटी के लिए सुदेंद्र दुग्गड, राजेंद्र राठी और नितिन सालेचा को कोआर्डिनेटर बनाया गया है,  वही गौतम जीरावाला, अशोक बाहेती, पंकज भंडारी और मृदुल सालेचा सेंट्रल पंडाल कमेटी के कोऑर्डिनेटर होंगे। स्टोन माइन्स एंड नेचुरल रिसोर्स कमेटी के लिए अशोक के गहलोत को कोआर्डिनेटर बनाया गया है। मेले की कॉन्फ्रेंस सेमिनार कमेटी के लिए मनीष माहेश्वरी, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र सालेचा, थानाराम चौधरी कोऑर्डिनेटर होंगे,  वहीं पब्लिसिटी कमेटी में सुरेश बिश्नोई, अनिल अग्रवाल व नितिन सालेचा को कोआर्डिनेटर बनाया गया है। इंफ्रा मैनेजमेंट कमेटी के लिए दीपक माथुर, राजेंद्र राठी को कोआर्डिनेटर बनाया गया है। सिक्योरिटी कमेटी के लिए किशोर हरवानी और अशोक गहलोत को कोऑर्डिनेटर पर की जिम्मेदारी दी गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए निर्मल गहलोत, राकेश श्रीवास्तव, पंकज लोढ़ा और अशोक बाहेती को कोआर्डिनेटर बनाया गया है। फूड कोर्ट एंड ट्रेवल समिति के लिए लोकेश परिहार और सफाई कमेटी के लिए किशोर हरवानी व अशोक के गहलोत कोऑर्डिनेटर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button