सामूहिक शादी सम्मेलन में आठ जोड़ो का निकाह सम्पन्न हुआ

जोधपुर। सूर्यनगरी जुमले पंचायत कौम कांठे वाले लौहारान विकास संस्थान के सचिव अब्दुल रहीम साँखला ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 वां सामूहिक शादी सम्मेलन में आठ जोड़ों का निकाह हुआ। बहुत ही सादगी के साथ दुल्हा व बाराती विवाह पंडाल में पहुंचे।
दुल्हा – दुल्हन के परिवार खानदान के लोगों ने खाना खाया और मेहमानों को आदर सम्मान के साथ बिठा कर खाना खिलाने में कौम के काम काज में हाथ बटाया और दुल्हा – दुलन के परिवार खानदान वालों ने फिजूल खर्ची को रोकने में अहम योगदान निभाया ।

हाजी रमजान सांखला (दुबई) की तरफ दुल्हनों को सोने के टॉपर्स नाक की शिली, हाजी जफर सांखला की तरफ़ से सिलाई मशीन और प्रेस, समसुद्दीन चौहान की तरफ से गैस का चुल्हा वार्मर वाटर कैंपर,मरहूम मुअज्जम सांखला के परिवार की तरफ से चांदी की पायल दुल्हनों को गिफ्ट दिए गए। शादी समारोह में क़ौम काठे वाले लौहारान समाज से पाली के सदर और उनकी कार्यकारिणी मेंबर्स और मेडता,पीपाड़, ेजलड़ा, नागौर,बुचकला, रोहट व अन्य आस पास के गांव के रहने वाले क़ौम काठे वाले लौहारान के लोगो ने शादी सम्मलेन शरीक़ हो कर क़ौम के शादी सम्मेलन को कामयाब बनाने में बडा सहयोग दिया।

शादी समारोह में मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जोधपुर के सदर और उनकी पूरी कार्यकारिणी और मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयर प्रसन और उनकी पूरी टीम तथा नेतागण, समाज सेवी और समाज के बुजुर्ग व युवा वेलफेयर सोसायटी समाजसेवीयों को और क़ौम के लिए पूर्व में काम में खिदमत देकर अपने काम को अच्छे से अंजाम दे कर क़ौम की ख़िदमत करने वाले मुअज्जिज बुजुर्ग सख्शियतो को साफा और क़ौम की निशान ए ऐजाज पट्टी पहना कर सम्मानित किया गया।

सामूहिक शादी सम्मेलन कौम के सदर इस्हाक अहमद की सरपरस्ती और क़ौम के मुअज्जिज लोगो की देख रेख में सामूहिक शादी सम्मेलन का समापन हुआ। सामूहिक शादी सम्मेलन के संयोजक दानिश चौहान, कोषाध्यक्ष मुबस्सिर सांखला सचिव राहीद सांखला,शादी सम्मेलन के मेंबर हाजी हारून चौहान,अब्दुल सलीम सांखला,शकील अहमद चौधरी,आरिफ अहमद ताजावत,मोहम्मद असलम सांखला,अकबर लाड़ावत चाँद अली जोया,मुरादअली,साबीर बोरुंदिया,मोहम्मद भाई, अब्दुल हमीद (कालू भाई ) बसीर भाई,कौम की युवा टीम नजीब,सोनू ,रज्जाक, गोरु,इमरान, दीन मोहम्मद तमाम कौमी भाई बहनो ने सामूहिक शादी सम्मेलन को कामयाब करने में अपना योगदान दिया।
कौम के मुअज्जिज व मेहमानों व सामूहिक शादी सम्मेलन के मेंबरान का साफा व कौम के नाम की पट्टी पहना कर सम्मान किया गया!

सामूहिक शादी सम्मेलन चौखा में मेले जैसा दृश्य नजर आया। सामूहिक शादी सम्मेलन में सूर्यनगरी जुमले पंचायत कौम कांठे वाले लौहारान विकास संस्थान के सचिव अब्दुल रहीम साँखला के यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बनने पर कौम के सदर इस्हाक अहमद ने सम्मानित किया! बारह हजार मेहमानों के खाने की व्यवस्था की गई। पुलिस प्रसाशन व नगर निगम,सरस डेरी का योगदान रहा! सदर इस्हाक अहमद ने कौम से अपील करते हुए कहा कि कौम के सभी अमीर गरीब परिवारों को सामूहिक शादी सम्मेलन में ही अपने बालिग़ बच्चों कि शादी करवानी चाहिए अगले वर्ष लड़के वालों से निकाह कि राशि लेकर दावत ए वलीमा किया जाएगा। सामूहिक शादी सम्मेलन की क़ामयाबी के लिए संयोजक दानिश चौहान ने प्रसाशन व कौम का शुक्रिया धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button