आम आदमी को राहत पहुंचाना लोकसेवक का प्राथमिक दायित्व

मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक

जोधपुर। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास एवं आमजन को बेहतरीन सर्विस डिलीवरी की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए ‘‘आपणो अग्रणी राजस्थान’’ के संकल्प को साकार करें। आम आदमी की समस्याओं को दूर कर उन्हें राहत पहुंचाना हर कार्मिक का प्राथमिक दायित्व है। 

श्री पंत गुरूवार को जोधपुर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जोधपुर संभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मारवाड़ की यह परम्परा रही है कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को याद रखा जाता है, इसलिए सभी अधिकारी इस ध्येय के साथ कार्य करें कि उनकी सेवा और कार्य का मान-सम्मान बढ़े। 

उन्होंने कहा कि जोधपुर संभाग भौगोलिक रूप से सबसे बड़ा है और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के काफी नजदीक है। इसे देखते हुए आंतरिक सुरक्षा एवं सामरिक दृष्टि से यह संवदेनशील संभाग है। पुलिस अधिकारी यहां कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा पर विशेष नजर रखें। खासतौर से मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी, अवैध खनन आदि पर सख्ती से रोकथाम हो। पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड पर काम करते हुए बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। साम्प्रदायिक तनाव  से संबंधित मामलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करें और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के सभी उपाय अपनाएं। 

साईबर अरेस्ट की हो प्रभारी रोकथाम 

मुख्य सचिव ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण साइबर अरेस्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके लिए पुलिस के अधिकारियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करवाया जाए। साथ ही, ऐसे मामलों में गहन जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान म्यूटेशन मामलों की लंबित प्रकरणों की स्थिति, सरकारी भूमि के खिलाफ पारित निर्णयों की जिला-वार कार्रवाई की स्थिति, ऑनलाइन भूमि रूपांतरण का जिला-वार प्रतिशत एवं भूमि रूपांतरण में लगने वाला औसत समय, राइजिंग राजस्थान में हस्ताक्षरित एमओयू के क्रियान्वयन की स्थिति, सभी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी का फाइल निस्तारण का औसत समय, iGOT कर्मयोगी मिशन के तहत कर्मचारियों का पंजीकरण एवं प्रशिक्षण, जलजीवन मिशन की प्रगति, भूमि अधिग्रहण के लंबित मामलों की स्थिति, राज्य बजट 2024 में घोषित परियोजनाओं के लिए भूमि प्रावधान की स्थिति, टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति, राजस्व संग्रह की प्रगति, स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, नियमित निरीक्षण, संपर्क पोर्टल की जिला-वार प्रगति, पंच गौरव की प्रगति, गोवर्धन परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई । 

राइजिंग राजस्थान एमओयू के क्रियान्वयन की करे नियमित मॉनिटरिंग

मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि सभी ज़िला कलेक्टर एमओयू क्रियान्वयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की निरंतर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर निवेशकों से संवाद स्थापित करते हुए मॉनिटरिंग करें। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से निवेशकों को दी जाने वाली सहूलियतें नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेशकों से निरंतर सम्पर्क स्थापित कर उनकी प्राथमिक आवश्यकताओं को चिन्हित करें। साथ ही, विशेष रूप से नियमों के अनुसार ही एमओयू से संबंधित भू-आवंटन के प्रकरणों को प्राथमिकता से समय पर निस्तारित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि तीन श्रेणियों में चिन्हित निवेश एमओयू के क्रियान्वयन की समीक्षा प्रत्येक माह की जाये।

जल जीवन मिशन की परियोजनाओं को समय से करें पूरा

मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि परियोजनाओं को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाये । उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण भी किया जाये। साथ ही अवैध कनेक्शन व पानी की चोरी को रोकने के लिए प्रभावी निगरानी कर ठोस कार्यवाही करे। उन्होंने आमजन की पेयजल से संबंधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये । उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देकर एफएचटीसी के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

भूमि मामलों की लंबित पेंडेंसी का शीघ्र निस्तारण

मुख्य सचिव ने भूमि संबंधी लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने जिलेवार सरकारी भूमि पर निर्णयों की स्थिति, ऑनलाइन भूमि रूपांतरण की प्रगति, एवं औसत समय अवधि की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे भूमि आवंटन से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से हल करें और इस प्रक्रिया की नियमित निगरानी करें।

राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का करे त्वरित समाधान

मुख्य सचिव ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जनपरिवेदनाओं का त्वरित समाधान किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। सभी जिलाधिकारियों को प्रतिदिन आधा घंटा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर देने और शिकायतों के निस्तारण में यथासंभव परिवादी को संतुष्ट करने का प्रयास करने को कहा।

कर्मयोगी मिशन के तहत कर्मचारियों का प्रशिक्षण

मुख्य सचिव ने कर्मयोगी मिशन के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने और नई चीजें सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

इस मौके पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि जोधपुर संभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति सभी जिला कलेक्टर समय सीमा में करवाना सुनिश्चित करें एवं इस कार्य को सर्वाेपरि प्राथमिकता से ले । उन्होंने भूमि आवंटन, प्रशासनिक स्वीकृति, वित्तीय स्वीकृति, निविदा आमंत्रण, कार्यादेश जारी करने आदि सभी की नियत टाइमलाइन के अनुसार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये । मुख्य सचिव ने कहा कि हर हाल में अगले बजट से पूर्व इस बजट के कार्य पूर्ण कर लिया जाना सुनिश्चित किया जाये । 

कार्य प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्य में निरंतर सुधार लाएं और प्रदर्शन के आधार पर अपनी स्थिति को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में नेतृत्व क्षमता दिखाते हुए कर्मयोगी बनें और अपने विभाग में सकारात्मक बदलाव लाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी हर दिन नई पारी खेलें और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। साथ ही उन्होंने जिला कलक्टर जोधपुर श्री गौरव अग्रवाल के कार्यो की सराहना की। 

ये रहे उपस्थित

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, आईजी रेंज जोधपुर विकास कुमार, जिला कलक्टर जोधपुर श्री गौरव अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राममूर्ति जोशी, जिला कलक्टर पाली श्री आईएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट, जिला कलक्टर सिरोही अल्फा चौधरी, पुलिस अधीक्षक सिरोही अनिल कुमार, जिला कलक्टर फलौदी हरजी लाल अटल, पुलिस अधीक्षक फलौदी पूजा अवाना, ज़िला कलेक्टर जालौर श्री प्रदीप के गवांडे, जिला कलक्टर बालोतरा सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक बालोतरा कुंदन कंवरिया सहित विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारियों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button