सेवाभारती कैलेण्डर 2025 का विमोचन मोहम्मद अतीक ने किया

वर्ष भर के त्यौहारों, पर्व व छुट्टियों की जानकारियां उपलब्ध करवाएगा
जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित मारवाड़ शरिआ कॉ-ऑपरेटिव क्रेडिट एण्ड सेविंग्स सोसायटी लिमिटेड के कार्यालय में सेवाभारती समाचार पत्र के नये कैलेण्डर 2025 का विमोचन किया गया।

सेवाभारती समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि ये विमोचन मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के महासचिव एवं मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक, सोसायटी सदस्य अख्तर हुसैन, युसूफ मंसूरी, शकील खिलजी एवं समासेवी अब्दुल सत्तार के हाथों किया गया। इस कैलेण्डर में शहर की कुछ व्यावसायिक संस्थाओं की जानकारियों के साथ वर्ष भर के त्यौहारों, पर्व व छुट्टियों की जानकारियां, विक्रम संवत्, हिजरी सन् एवं शहर के कई गणमान्य लोगों के जन्मदिन की तारीख भी मौजूद हैं।