या रब मेरा वतन बना दे, दुनिया में सबसे से बेहतर : कव्वाल नवाज शरीफ

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर

चादर पेशकर देश में अमन-चैन-भाईचारे की दुआएं माँगी

कुल की रस्म के साथ उर्स सम्पन्न

जोधपुर। मण्डोर स्थित दरगाह हजरत तन्हापीर बाबा रहमतुल्लाह अलैहि का 802वाँ उर्स मुबारक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार द्वारा भेजी गई चादर राजेन्द्र सोलंकी पूर्व चैयरमेन, पूर्व राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर ने पेशकर फूल पेश किए। इस दौरान देश में अमन-चैन-भाईचारे व खुशहाली की दुआएं मांगी गई। वहीं रात्रि में शानदार महफिले कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित हुआ। जिसमें इन्टरनेशनल कव्वाल नवाज शरीफ साबरी एण्ड पार्टी व पगड़ीबंद कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर समा बाँध दिया। वहीं तालियों की वाह-वाही लूटी। इस दौरान दरगाह कमेटी द्वारा मेहमानों का साफा व माला पहनाकर इस्तकबाल किया ।
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष उस्ताद छोटू खाँ ने जानकारी देते हुए बताया कि दरगाह हजरत तन्हापीर बाबा रहमतुल्लाह अलैहि का 802वां उर्स मुबारक हर्षोल्लास व एतराम के साथ मनाया। वहीं राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजी गई चादर राजेन्द्र सोलंकी चैयरमेन, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर, महापौर कुन्ती देवड़ा, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, उपमहापौर करीम जॉनी, मोहम्मद सलीम खान जिलाध्यक्ष कांग्रेस शहर, पार्षद इरफान बेली द्वारा पेशकर फूल पेश किए। इस दौरान देश में अमन-चैन-भाईचारे व खुशहाली की दुआएं मांगी गई।
मीडिया प्रभारी अय्युब खान जानकारी देते हुए बताया रात्रि महफिले कव्वाली प्रोग्राम में इन्टरनेशनल कव्वाल नवाज शरीफ साबरी व पगड़ीबंद कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर समां बांध दिया। इस दौरान उन्होंने 1. मोहम्मद के शहर में…मोहम्मद के शहर में…2. या रब मेरा वतन बना दे दुनिया में सबसे बेहतर सहित कई मनमोहक कव्वालिया व गजले पेश कर जायरिनों मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान बेहतरीन मंच का संचालन सैय्यद वसीम अख्तर ने द्वारा किया गया। सुबह 4.30 बजे कुल की रस्म के साथ विधिवत उर्स का समापन हुआ।
उर्स मुबारक के दौरान राजेन्द्र सिंह सोलंकी पूर्व अध्यक्ष राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर, महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा, पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, मोहम्मद सलीम खान जिलाध्यक्ष कांग्रेस शहर, मेहरदीन खां, पार्षद इरफान बेली, पत्रकार गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद शफी पठान, मीडिया प्रभारी अय्युब खान, पार्षद शाहिन अंसारी, रफीक अंसारी, पार्षद हसन खान, उस्ताद हमीम बक्ष, शाकीर खान, आशिक खान मुन्ना, पार्षद शाहबाज खां, पार्षद शेर मोहम्मद, पार्षद नदीम इकबाल, कुमारी जाफरान, शहजाद खान, सुपरस भंडारी, सुरेश व्यास, मेहरदिन खान, इस्माइल शैरानी, यामीन खान, जाहिद खान, सुमन देवरिया, हेमसिंह गहलोत व समस्त पार्षदगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Photo : Ayub Khan, Rahuf Saikh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button