जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज बकरा मण्डी में हर्षोल्लास के साथ मनाया

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर

— कव्वाल शौकत—नदीम अंदाज ने ख्वाजा की शान में कव्वालिया पेश की

— ख्वाजा की शान में लंगर का आयोजन हुआ

जोधपुर। संयोग यूथ वेलफेयर सोसायटी की जानिब से जश्ने ख्वाजा गरीब नवाजा 2 फरवरी को रात्रि में बड़ी शौक—शौकत व एहतराम के साथ मनाया गया।


संयोग यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शाह ईरफान बाबा सुलेमानी सादीक पारसी ने जानकारी देते हुए बताया कि ख्वाजा मोइनुदिन हसन संजरी चिश्ती सुम्मा अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह की शान में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज 2 फरवरी रविवार को रात्रि में मदीना मस्जिद बकरा मण्डी में बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया गया। इस दौरान ख्वाजा के शान में महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें जोधपुर के मशहूर कव्वाल शौकत—नदीम अंदाज एण्ड पार्टी ने ख्वाजा की शान में मनमोहक कव्वालिया पेश कर समां बांध दिया। इस दौरान उन्होंने ने हजरत मोला अली रेहमतुल्लाह अलैह की शान मे अपने सूफियाना कलाम पैश किए।


शाह ईरफान बाबा सुलेमानी सादीक पारसी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान जैरे सरपस्ती हजरत शाह इरफ़ान बाबा सुलेमानी सादीक पारसी कादरी चिश्ती अब्बुउलाई, जैरे सदारत हजरत सय्यद मोहिय्योदिन अशरफीयुल जिलानी नाजिमे आला दारुउलूम फय्याजिया, हजरत शाह सय्यद मोईनुद्दीन शहजादे ए अशरफी, हजरत शाह सगीर रजा कादरी चिश्ती अबुउलाई की सरपस्ती में एहतराम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ मेहमान हजरत नियाज अली शाह आशिकाने मदार, हजरत सय्यद शाह याकूब हुसैन आशिकाने मदारी, हजरत सय्यद नूर मोहम्मद खादिम दरगाह अजमेर शरीफ, हजरत सय्यद आदिल चिस्ती खादिम दरगाह अजमेर शरीफ मौजूद थे।


शाह ईरफान बाबा सुलेमानी सादीक पारसी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में युथ वेलफेयर सोसायटी के अली हुसैन हवेली, याशीन गोरी इशाकिया, अकरम समदड़ी, फारूक चौक, सईद ठेकेदार, सलीम ठेकेदार, इरफ़ान गोढ़ाणी, साबिर चौक रफीक गोढ़ाणी, इमरान भाटी, शकील गौरी, मोहसीन गौरी, कासीम गौरी, कय्यूम गौरी, हैदर पटोदी, शेर मोहम्मद चौहान, नदीम खान मंगलिया, अकबर छीपा, यासीन राणा, नवाब जुनेजा, मोईन खा, शेरू खान जुनेजा, राजेंद्रसिंह राठौड़, अय्यूब खान, शाहिद शेख, गुलाम मोहम्मद, दिलावर खान, आमीन खान, रऊफ शेख, राजा बाबू व समाज सेवी अतीक सिद्दीकी, आशिक खान मुन्ना, शाहिद खान, शाहरुख शेख, लतीफ खान सहित कई गणमान्य लोगों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। वहीं ख्वाजा गरीब नवाज की शान में लंगर का आयोजन किया गया। देर रात्रि कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button