खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

कायमखानी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता—2025 भव्य शुभारंभ

पूर्व जेडीए चेयरमैन व पूर्व पशुपालन मंत्री राजेंद्र सोलंकी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

जोधपुर। कायमखानी समाज के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता—2025 का आयोजन आज एसएल क्रिकेट ग्राउंड में भव्य शुभारंभ हुआ।
कायमखानी समाज के मीडिया प्रभारी अयूब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता—2025 में कायमखानी समाज की कुल 10 टीम में भाग ले रही है। वहीं बुधवार को एसएल क्रिकेट गाउंड में पूर्व जेडीए चेयरमैन व पूर्व पशुपालन मंत्री राजेंद्र सोलंकी ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस दौरान पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी ने कहा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल खेलने से समाज छुपी प्रतिभाओं को खेलने का मौका मिलता। जिससे समाज की छुपी प्रतिभाओं की पहचान होती है। समाज के संयोजक इमरान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कल 4 मैच खेले गए। पहला मैच रॉयल कायम क्लब—वर्जिस सुपर जिंदल के बीच खेला गया। सुपर जेंट्स क्लब ने जीता दूसरा मैच सैनिक एंटरप्राइज ने जीता तीसरा मैच सोलंकी इंटरप्राइजेज ने जीता सभी टीम में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button