समाजसेवी रहीम सांखला का हुआ सम्मान

सेवा कार्यों से मनाया जन्मदिन

जोधपुर। राजस्थान कायमखानी शोध संस्थान जोधपुर द्वारा समाजसेवी अब्दुल रहीम सांखला का यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी जोधपुर का अध्यक्ष बनने की ख़ुशी में व सर्वसमाज में समाजसेवा के लिए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए हज हाउस में सम्मान किया गया।
मीडिया प्रभारी अय्युब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान कायमखानी शोध संस्थान के अध्यक्ष रणजीत खान झाड़ोद, साबिर खान सेकेट्री इक़बाल खान क़ायमखानी, संयोजक रशीद खान, मीडिया प्रभारी अय्यूब खान एवं सदस्य मुमताज़ खान ने माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। सांखला समाजसेवा क्षेत्र में हमेशा अग्रणी है। अत: समाज सेवा कार्यों में हमेशा तत्पर रहते है।
वहीं अब्दुल रहीम सांखला का जन्मदिन बहुत ही सादगी व मानवता की सेवा कर कई संस्थाओ ने मनाया। समाजसेवी संस्थाओं ने गरीबों को खाना व फ्रूट्स वितरण किए रोटी हाउस रसोई चेस्ट हॉस्पिटल के पास पर गरीबों के लिए खाना निःशुल्क रखा गया। आयत ई मित्र एंड कम्प्यूटर सेंटर ने कम्प्यूटर कोर्स में रियायत की घोषणा की व बच्चों में किताबें पाठ्यक्रम बाँटे व अन्य कई मानवता के लिए कई हितकारी सेवाएं दी गई!

यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी, रोटी हाउस मित्रमंडली, समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी गणमान्य नागरिक कई समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।