महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 9ई और बीई 6 की जोधपुर में भव्य लॉन्चिंग

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। पाली रोड स्थित ओ.एस. मोटर्स प्रा. लि. शोरूम में सोमवार को महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार एक्सईवी 9ई और बीई 6 की भव्य लॉन्चिंग की गई। इस मौके पर वरिष्ठ उद्योगपति विमलराज सिंघवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्यमी विनोद भाटिया, वेणुगोपाल काबरा, अशोक पुंगलिया, राहुल सिंघवी सहित अनेक व्यापारी और उद्यमीगण मौजूद थे।
आकर्षक फीचर्स और कीमत
महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों में वे सभी उन्नत फीचर्स शामिल हैं, जो आमतौर पर 1 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये की गाड़ियों में देखने को मिलते हैं। हालांकि, इन कारों की कीमत इसका एक-तिहाई से भी कम रखी गई है, जिससे यह लग्जरी फीचर्स को किफायती कीमत में उपलब्ध कराने का बेहतरीन विकल्प बन रही हैं।
बेहतर बैटरी क्षमता और वारंटी
ओ.एस. मोटर्स प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रमसिंह गहलोत ने बताया कि इन इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों की बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी दी जा रही है। महज 2 से 2.30 घंटे में बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है। खास बात यह है कि इस कार को ऑटो-पार्किंग सिस्टम से ड्राइवर की आवश्यकता के बिना भी पार्क किया जा सकता है।
तकनीकी खूबियां और सुरक्षा सुविधाएं
ओ.एस. मोटर्स के डायरेक्टर राजेंद्र गहलोत के अनुसार, यह कार वन-टच सिंगल पेडल ड्राइव है और इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। कार के टायर आर18 स्टाइलिश एरो कवर के साथ आते हैं, जो इसे आकर्षक बनाते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पार्किंग सेंसर और एचडी कैमरा जैसी उन्नत सुविधाएं शामिल हैं। टायर में हवा कम होते ही सेंसर इसका संकेत दे देता है।
कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया एवं शॉपिंग एप्स भी इंस्टॉल किए गए हैं। मनोरंजन के लिए इसमें डॉल्बी डिजिटल साउंड सिस्टम, हरमन के 4 स्पीकर, एक्स और अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। कार में पुश-बटन स्टार्ट और रेन सेंसर भी मौजूद हैं।
600 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज
एक बार पूरी चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 600 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है। इसकी बैटरी को गाड़ी के सेंटर में लगाया गया है, जिससे किसी भी दिशा से दुर्घटना होने पर भी बैटरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसके अलावा, इस कार में आगे और पीछे दोनों तरफ विशाल डिक्की स्पेस उपलब्ध है।
पानी में भी सुरक्षित
इस कार की सबसे खास बात यह है कि यदि यह 48 घंटे तक पूरी तरह पानी में डूबी रहती है, तब भी इसकी बैटरी खराब नहीं होती। यह फीचर इसे अन्य इलेक्ट्रिक कारों से अलग बनाता है और हर प्रकार की परिस्थिति में विश्वसनीयता प्रदान करता है।
ओ.एस. मोटर्स की इस नई लॉन्चिंग के साथ महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी मजबूती और नवाचार का एक और शानदार उदाहरण पेश किया है।