गौतम रास नवस्मरण विश्व शांति महा मांगलिक 29 को

जोधपुर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागछ संघ के तत्वाधान में भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक निर्मिते लाभ ज्ञान पंचमी तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि नगर स्थित रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन में विदुषी साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्यपूर्णा आदि के सानिध्य में भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक निमित्ते कल्प वाचन परमात्मा के अंतिम देशना प्रवचन 27 को शुरू होंगे। महावीर निर्वाण वंदन गुणगान तथा एकम क्षय होने से जैनाचार्यों अनुसार 29 को प्रात: महावीर प्रभु व गौतम स्वामी निर्माण कल्याण उपलक्ष में देववंदन निर्वाण लड्डू नवस्मरण गौतम रास श्रवण महामांगलीक क्षेत्रपाल चबूतरा जैन मंदिर तक मंगल प्रभात फेरी इत्यादि कई आयोजन होंगे तथा 1 नवंबर को ज्ञान पंचमी पर आराधना ज्ञान सूत्रों ग्रंथो की सजावट, ज्ञान पूजन, गोष्ठी, भारत देश में प्रचार प्रसार साधनों के द्वारा मांसाहार विज्ञापन उचित नहीं है विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर संघ अध्यक्ष दीपचंद तातेड, उपाध्यक्ष प्रोफेसर भेरूमल मेहता, सचिव उम्मैदराज रांका, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, ललित पोरवाल, बलवंत खिंवसरा, अमृतराज गोलियां विनायकिया आदि समस्त तपागछ ट्रस्ट मंडल की ओर से तैयारियां का भव्य रूप दिया जा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button