पब्लिक पार्क में ही बनेगी आधुनिक सुमेर लाइब्रेरी

जोधपुर। राजस्थान पुस्तकालय सूचना सेवा संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भरत सांखला एवं कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा अतिरिक्त जिला कलक्टर महिपाल कुमार से मिले एवं मांगों का ज्ञापन सौंपा।
सांखला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उम्मेद उद्यान में संचालित सुमेरा लाइब्रेरी को सोजतीगेट स्थित पुरान नगर पालिका कार्यालय में स्थानान्तरित करने के आदेश जारी किये गये थे, जिसका पुस्तकालय संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भरत सांखला एवं कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर सांखला ने पूर्ण प्रस्ताव बनाकर आधुनिक सेवा देने वाले पुस्तकालय का प्रस्ताव एवं सुमेर लाइब्रेरी को उम्मेद उद्यान में ही रखने की मांग की थी तथा इससे पूर्व भी कई बार ज्ञापन सौंपे थे।सांखला ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जोधपुर की जनता के हित में पुन: उम्मेद उद्यान में ही नया भवन निर्माण करवाकर सुमेर लाईब्रेरी को खोलने की कार्यवाही की जा रही है तथा इसका बजट भी आवंटित करने हेतु भवन का प्रारूप भी तैयार करवा दिया गया है। जिस पर अति. कलक्टर ने बताया कि प्रारूप लगभग तैयार हो चुका है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। जिस पर संघ ने मुख्यमंत्री को आभार ज्ञापित करते हुए जिला प्रशासन को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके संघ के उम्मेदसिंह डाबडी, राजेंद्र शर्मा, चंद्रसिंह, घनश्याम, बंशीलाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button