उम्मेद क्लब में नये रेस्टोरेन्ट का उद्घाटन कल
जोधपुर। उम्मेद क्लब में नए रेस्टारेंट का उद्घाटन शनिवार को सायं 6.30 बजे से रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ क्लब के क्लब के सदस्य व उनके परिजन शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
क्लब सचिव विनय कवाड़ ने बताया कि पिछले काफी वर्षों से क्लब में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के रेस्टोरेन्ट की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, इसी को ध्यान में रखते हुए वर्तमान कार्यकारिणी ने एक विशाल रेस्टोरेन्ट का निर्माण कराया। यहां नियमित रूप से क्लब सदस्य स्वादिष्ट भोजन का आनन्द ले सकतेे है। साथ ही 150 सदस्यों की पाटी का भी आयोजन किया जा सकता है। इसमें दो पीडीआर हॉल बनाये गये, जहां क्लब के सदस्य पर्सनल पार्टी भी कर सकते है। इस प्रकार रेस्टोरेन्ट में 230 सदस्यों की व्यवस्था है। संयोजक रवि जैन ने बताया कि रेस्टोरेंट के पांच विभिन्न भागों का नामकरण विभिन्न रत्नों के नाम के आधार पर किया गया है। सोलिटर में 66, क्रिस्टल हॉल में 50, रूबी पीडीआर में 20, सेफियर में 24 तथा ऐमराल्ड पार्टी हाल में 70 सदस्यों की पार्टी की जा सकती है। क्लब अध्यक्ष अनिल भंसाली ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी ने अपने कार्यकाल के शुरूआत से ही इस बात से प्रयासरत है कि क्लब का सम्पूर्ण विकास होगा और विकास से क्लब का कोई भी हिस्सा अछूता न रहे। इसी कडी में बडे रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है।