विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति ने किया पोस्टर का विमोचन

जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड कर्मचारी समिति जोधपुर के तत्वावधान में जांगिड युवक-युवती परिचय सम्मलेन का आयोजन 29-12-2019 को होगा इसके लिए अरिहंत नगर स्थित छात्रावास में बैेनर का विमोचन किया गया।इस अवसर पर संयोजक कमेटी के सर्व जे.पी.शर्मा, हजारीलाल जांगिड,चम्पालाल शर्मा, चम्पालाल जांगिड महिला संयोजक मीना शर्मा व मंजुलता शर्मा,समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा,सचिव जसराज सुथार कोषाध्यक्ष ऊदाराम सुथार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशाराम शर्मा,उपाध्यक्ष खेताराम सुथार महिला उपाध्यक्ष इन्दु शर्मा,सलाहकार चन्द्रशेखर शर्मा तथा जांगिड वर-वधु सूचना के एडमिन पूरणमल शर्मा, विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मानाराम सुथार उपस्थित थे। अध्यक्ष रामदीन शर्मा ने बताया कि परिचय सम्मलेन हेतु 15 दिसम्बर 2019 तक युवक-युवती अपना आवेदन फार्म समिति में जमा करा देवें तथा 29 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर अभिभावक के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।कार्यक्रम के पश्चात प्राप्त आवेदन फार्म से युवक-युवती परिचय की एक पुस्तिका का सम्पादन किया जायेगा। wondershare dr fone crack

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button