रेल कर्मचारियों ने मनाया दिवाली स्नेह मिलन

जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मंडल कार्यालय में मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार व अध्यक्ष महेन्द्र व्यास, केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामनिवास चौधरी के तत्वावधान में दिपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।
स्नेह मिलन में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक धीरूमल, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक विजय सिंह मीना ने शिरकत की। अतिथियों ने कहा कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन ही एक ऐसा संगठन है जो कर्मचारियों के प्रति हमेशा सजग रहता है साथ ही साथ प्रत्येक त्यौहारों के साथ-साथ सभी को एकजुट रखता है यही इस संगठन की पहचान है।
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की मैन शाखा के सहायक शाखा सचिव सुरेश शर्मा ने तथा रेलवे कर्मचारी ट्रैकमैन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुर्जर ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन की सदस्यता ग्रहण की जिस पर मण्डल तथा शाखाओं के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत माला तथा साफा पहनाकर किया। इस अवसर पर अमर सिंह मीना को जोधपुर मैन शाखा में सहायक शाखा सचिव के पद पर नामित किया गया।
समारोह का संचालन साबिर खां खोखर द्वारा किया गया। सभा को बजरंग सिंह राठौड़, हेमन्त शर्मा, अन्जुमन पठान, मनोज शर्मा, परमानन्द गुर्जर, हनुमानदास वैष्णव, मगाराम देवासी, शरद जोशी, लक्ष्मीनारायण मीना, आशा खीची, सुनील टाक ने सम्बोधित किया।
स्नेह मिलन में जसबीर सिंह चौधरी, अनोप सिंह पंवार, अशोक सिंह मेडतिया, ज्योतिप्रकाश माथुर, प्रदीप, विमल, आसुराम, नरेन्द्र सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, भंवर सिंह, रविन्द्र कुमार प्रजापत, सोहनलाल भाटी, महेश कुमार शर्मा, विजयलाल शर्मा, अमिता जैकब, अनिल भाटी, अमित जोशी, निरज कुमार, यावर हुसैन, राकेश माथुर, उपेन्द्र कुमार, दुर्गालाल, राजूराम सिंगोदिया, भैराराम चौधरी, सुरेश सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button