अब्दुल रज्जाक अध्यक्ष, कबाल सचिव मनोनीत

जोधपुर। पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (रजिस्टर्ड) के महासचिव विष्णु कुमार शर्मा ने पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर का अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल, महासचिव मोहम्मद इकबाल मोयल तथा कोषाध्यक्ष अजय कुमार देवड़ा को नियुक्त किया है। जोधपुर जिले में जिला संघ के महासचिव मोहम्मद इकबाल मोयल इस इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट पेंचक सिलाट का प्रशिक्षण देंगे।
उल्लेखनीय है कि इकबाल मोयल ने ताइक्वांडों में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर रखा है और जोधपुर जिले में पिछले 15 वर्षों से ताइक्वांडो मार्शल आर्ट व सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दे रहे हैं। खेल क्षेत्र व समाज सेवा हेतु इनको जोधपुर जिला प्रशासन व जोधपुर नगर निगम प्रशासन तथा खेल मंत्री के द्वारा जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में भी सम्मानित किया जा चुका है।
अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल ने बताया कि आठ व नौ नवंबर को जयपुर में राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए जोधपुर टीम का चयन जल्द ही सिलेक्शन ट्रायल के द्वारा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान राज्य सोसाइटी एक्ट मे पंजीकृत है साथ ही यह इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है। राष्ट्रीय फेडरेशन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण, इंटरनेशन पेंचक सिलाट फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है। इनके अलावा भी खेल स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के खेल कैलेंडर में भी शामिल है। इस खुशी के मौके पर तीनों का हेल्पिंग संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कारवां ने स्थानीय कारवां गार्डन में माला पहनाकर अभिनंदन किया।

  • 4 नवम्बर को कई क्षेत्रों में नहीं होगी पेयजल सप्लाई
    जोधपुर। तीन नवम्बर की रात्रि 12 बजे से 4 नवम्बर की रात्रि 12 बजे तक चौपासनी फिल्टर हाउस एवं 4 को प्रात: 8 बजे से 5 नवम्बर की प्रात: 8 बजे तक झालामण्ड फिल्टर हाउस पर अति आवश्यक रखरखाव एवं सफ ाई के कारण दोनों फि ल्टर प्लंाटों से जुडे विभिन्न जोन एवं क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित एवं कम दबाव से होगी तथा 4 नवम्बर को की जाने वाली जलापूर्ति 5 को एवं 5 नवम्बर को होने वाली जलापूर्ति 6 नवम्बर को की जाएगी।
    जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड तृतीय के अधिशाषी अभियंता सुनिल दत्त हर्ष ने बताया कि ज्यूडिश्यिल एकेडमी हाईकोर्ट, सांगरिया फांटा क्षेत्र, जाटो की ढाणी के उच्च जलाशय से जुडे क्षेत्र, रिको कृष्णा नगर, करणी नगर, मीरा नगर, झालामण्ड क्षेत्र के आस-पास का क्षैत्र, कुडी भगतासनी सेक्टर 1 से 9 से संबधित क्षेत्र, जनता कॉलोनी, रामेश्वर नगर, मधुबन सरस्वती नगर, गंगा विहार, के.के.कॉलोनी, भगत की कोठी, रातानाडा पम्पिग स्टेश्न से जलापूर्ति होने वाले सभी क्षेत्र, शिव मंदिर एस.आर, कमला नेहरू नगर, जीएसआर सूथला, जीएसआर से संबधित क्षेत्र, कमला नेहरू नगर सेक्टर ए,बी,सी,डी, एवं विस्तार, डिफेंस कॉलोनी, चांदणा भाखर, ज्योति नगर, राजीव गांधी कॉलोनी, सूथला, ज्वाला विहार, हिंगलाज नगर, डीआईजी फिरोज खंा कॉलोनी, जोशी कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हुडको क्वार्टर, गुरो का तालाब का कुछ क्षेत्र, चौपासनी फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र, महावीर पुरम, शिाक्षक कॉलोनी, पठानकोट, विजयनगर, चौपासनी हाउसिग बोर्ड सेक्टर 1 से 25, देवनगर, भटटी की बावडी, देवनगर चौकी से संबधित क्षेत्र, शास्त्री नगर समस्त सेक्टर, न्यू पॉवर हाउस रोड, हैवी इण्डस्ट्रीयल एरिया, हडडी मिल, मिल्कमैन कॉलोनी, सुभाष नगर, खेमे का कुआं, बासनी ाा फेस, पालरोड के आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र, डीपीएस चौराहा, कनिष्का, आशापुर्णा, एम्स रोड कॉलोनियां रतन नगर, रूपरजत, रविनगर, कृष्णा नगर एसआर से जुडी कॉलोनियंा, वैष्णव नगर, शंकर नगर, पीएफ आफिस के पास का क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित एवं कम दबाव से की जाएगी।
    नगर ख्ण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता मनोज भवण ने बताया कि पृथ्वीपुरा टंकी को जोडऩे, मीरा कोलोनी टंकी को जोडऩे का कार्य होने के कारण 4 नवम्बर को पेयजल सप्लाई नहीं होगी तथा 4 को होने वाली जलापूर्ति 5 को कम दबाव एवं देरी से तथा 5 नवम्बर को होने वाली जल आपूर्ति 6 नवम्बर को की जाएगी। इसके कारण जोधपुर शहर के परकोटा का भीतरी क्षेत्र, प्रताप नगर जल वितरण केन्द्र, सूरसागर व कबीर नगर जल वितरण क्षेत्र, मसूरिया जल वितरण क्षेत्र, सरदारपुरा जल वितरण क्षेत्र, नागोरी गेट का बाहर का क्षेत्र, महामंदिर, पावटा, पृथ्वीपुरा, मानजी का हत्था, बीजेएस, लक्ष्मी नगर आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
  • 20वां सामूहिक विवाह सम्मेलन दो को
    जोधपुर। कौम मेडती सिलावटान विकास समिति जोधपुर के तत्वावधान में पिछले 19 वर्षो से सामूहिक विवाह के सफल आयोजन पश्चात् आगामी 2 नवम्बर को 20वां सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
    समिति के सैकेट्री मुहम्मद अनवर बडगुर्जर ने बताया कि कौम मेडती सिलावटान के 32 जोडों का सामूहिक निकाह का आयोजन 2 नवम्बर को सुबह 10 बजे से 5वीं रोड स्थित ईदगाह अहले हदीस में रखा गया है। समिति के सदर मुहम्मद अनवर सिसोदिया व कोषाध्यक्ष अब्दुल बर ने बताया कि इस विवाह सम्मेलन में लगभग 12 से 15 हजार लोग शिरकत करेंगे। जिनके लिए दो दिन के खाने की व्यवस्था हेतु समिति के समस्त सदस्य जुटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button