संबोधि धाम में सार्वजनिक तप अभिनंदन समारोह कल

जोधपुर। कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में रविवार को प्रात 9 बजे स्नेह मिलन समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान जोधपुर में पहली बार 121 उपवास करने वाली तपस्विनी उच्छव कंवर कावेडिया का संबोधि धाम ट्रस्ट मंडल एवं शहर की मुख्य धार्मिक संस्थाओं द्वारा सार्वजनिक तप अभिनंदन किया जाएगा। इसी के साथ तपस्या की अनुमोदना स्वरूप पाश्र्व पद्मावती महापूजन का आयोजन होगा जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु अष्ट प्रकारी पूजन करते हुए भक्ति करेंगे।
कार्यक्रम के लाभार्थी मोहनलाल कावेडिय़ा ने बताया कि 67 वर्षीय उच्छब कंवर माताजी ने चातुर्मास के पहले दिन से लेकर लगातार चार माह तक मात्र गर्म पानी पीते हुए निराहार जीवन व्यतीत किया है। वे 25 वर्ष पूर्व कैंसर रोग से पीडि़त थी। उन्होंने कैंसर को परास्त कर तपस्या का मार्ग अपनाया। वे पिछले 14 वर्षों से लगातार वर्षीतप की तपस्या भी कर रहे हैं। उन्होंने चलते वर्षीतप में इतनी बड़ी तपस्या कर कीर्तिमान रचा है। वे अपनी तपस्या की पूर्णाहुति रविवार को गुरुजनों के हाथों से करेंगी। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को प्रभु प्रसादी भी समर्पित की जाएगी। इससे पूर्व शारीरिक शक्ति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा के जागरण के लिए प्रात: 7.30 पावरफुल योगा एवं मेडिटेशन के प्रयोग करवाए जाएंगे।

  • विधिक सेवा सप्ताह कल से
    जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों के अनुसार रविवार 3 नवम्बर को विधिक सेवा सप्ताह का उद्घाटन समारोह न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय के विशिष्ट आतिथ्य में कलेक्ट्रेट परिसर डीआरडीए हॅाल में प्रात: साढे दस बजे किया जाएगा।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर सिद्धेश्वर पुरी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 3 नवम्बर को प्रात: 9 बजे जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर महानगर के परिसर से स्कूली विद्यार्थियों की विशाल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया जाएगा।
  • जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 7 को
    जोधपुर। सातवीं आर्थिक गणना 2019 के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 7 नम्वबर को प्रात: 11 बजे जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में कलेक्टेऊट सभागार में आयोजित की जाएगी।
    उप निदेशक, आर्थिक, सांख्यिकी विभाग व सदस्य सचिव जिला स्तरीय समन्वय समिति मोहनराम पंवार ने बातया कि बैठक के तहत 7 वीं आर्थिक गणना 2019 के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक कार्य योजना निधारित की जाएगी।
  • सतर्कता जागरूकता सेमिनार आयोजित
    जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में सेमिनार सम्पन्न हुई।उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत ईमानदारी- एक जीवन शैली विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता एसीबी के पुलिस उपमहानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा थे। मंडल रेल प्रबंधक गौतम अरोरा की अध्यक्षता में सम्पन्न सेमिनार का संचालन मंड़ल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने किया तथा मुख्य अतिथि का परिचय दिया। सेमिनार में मंडल कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया।
    मंड़ल रेल प्रबन्धक अरोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से कार्य करने पर चिंता नहीं होती है। किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त करते रहना चाहिये। उन्होंने सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की रुपरेखा बताते हुए इसे भ्रष्टाचार उन्मूलन की तरफ एक कदम बताया।
    मुख्य अतिथि सवाई सिंह गोदारा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि ईमानदारी को अपने व्यक्तित्व का भाग बनाए। उन्होंने कहा कि ईमानदारी आज समय की आवश्यकता है तथा पूर्णनिष्ठा से प्रतिदिन का कार्य करना भी ईमानदारी है। उन्होंने कहा कि मजबूत आंतरिक विजेलेंस सिस्टम होने से विभाग की कार्यशैली भी उत्तम रहती है। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने सतर्कता सप्ताह के अन्तर्गत जोधपुर के विभिन्न स्कूल व कॉलेज में आयोजित किए गए निबंध, स्लोगन व वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा कर्मचारियों की मैराथन दौड व नुक्कड नाटक की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
  • लार्वा मिलने पर 500 रुपए का जुर्माना
    जोधपुर। डेंगू सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम व बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से 2018 में एक अधिसूचना जारी डेंगू, मलेरिया व स्वाइन फ्लू आदि मौसमी बीमारियों को नोटिफाइबल डिजीज की श्रेणी में रखा गया है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा एन्टीलार्वल सर्वे कार्य के दौरान स्वास्थ्य दलों द्वारा लोगो को लार्वा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही नोटिफाइबल डिजीज एक्ट के बारे में जानकारी दी जा रही है। डेंगू रोग फैलाने वाले एडीज प्रजाति के मच्छर का लार्वा घर मे रखे साफ पानी मे ही अपने जीवन के महत्वपूर्ण तीन चरण पूर्ण करता है। स्वास्थ्य दल द्वारा दूसरी बार भ्रमण के दौरान जिस घर या संस्थान में लार्वा पाया जायेगा, उसके मालिक को 24 घण्टे मे लार्वा नष्ट करने के लिए लिखित में नोटिस दिया जायेगा। उसके बाद् तीसरे भ्रमण में भी लार्वा पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाही करते हुए 500 रुपए का चालान काटा जायेगा।
    डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस अधिसूचना मे निजी अस्पतालो-प्रयोगशालाओ को भी सम्मिलित किया गया है। डॉ. सांखला ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरो/संस्थानो के परिसर मे लार्वा पनपने के स्त्रोत की जांच कर उन्हे तत्काल नष्ट करे ताकि चालान की कार्यवाही का सामना न करना पडे एंव मच्छरो के प्रकोप एंव मौसमी बीमारीयो को रोकने में एक सजग नागरिक की भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button