आराधना में कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया
जोधपुर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागछ संघ एवं श्री ज्ञान सुंदर जैन पुस्तकालय के संयुक्त तत्वाधान में तप जप आराधना साधना के साथ ज्ञान पंचमी पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि नगर के बीच खेरादिया का बास स्थित रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन प्रांगण में साधवी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्यपूर्णा आदि के सानिध्य में ज्ञानवर्धक प्राचीन ग्रंथ आगम शास्त्र ज्ञान साहित्य सूत्रों की सजावट प्रदर्शनी समक्ष ज्ञान आराधना पूजा अर्चना ज्ञान क्षेत्र वंदन सामूहिक ज्ञान चैत्यवंदन देवनंदन क्रिया ज्ञान की महिमा का गुणगान ज्ञान गोष्ठी में कई श्रावक श्राविका वक्ताओं ने भाग लिया।ज्ञान महिमा गुणगान ज्ञान गोष्ठी का शुभारंभ करती हुई साध्वी प्रफुल्लप्रभा ने कहा कि ज्ञान के बिना मनुष्य पशुतुल्य समान है ज्ञान पर कभी भी अभिमान ना करें सदैव ज्ञान का प्रचार प्रसार करना ज्ञान की आराधना है उन्होंने ज्ञान प्रचार प्रसार के लिए विनायकिया को साधुवाद दिया। वैराग्यपूर्ण ने कहा कि कर्म से मर्म को तथा संसार को जानने के लिए सम्यग ज्ञान व श्रद्बा जरूरी है ज्ञान की कभी आषातना नहीं करनी चाहिए उन्होंने भी ज्ञान प्रसार में अग्रिम रहनेवाले विनायकिया के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते कहा कि भौतिकवाद युग में ज्ञान की बड़ी कमी है जब तक ज्ञान धर्म संस्कृति नहीं अपनाएंगे तो भावी पीढ़ी के संस्कार बिगड़ जाएंगे।उन्होंने देश-भर क्षेत्रों में विज्ञापनों के माध्यम से हो रहे मांसाहार प्रसार प्रचार रोक लगाने की तत्काल मांग की। साहित्य प्रेमी संघ समर्पित श्रावक सायरमल मेहता का भी गुणगान किया गया। ज्ञान आगम की सजावट मनोज तिवारी अमृतराज गोलियां धनजीभाई विनायका आदि द्वारा आकर्षक रूप से सजाने संवारने सजावट करने पर दर्शकों द्वारा अनुमोदना सराहना की गई। ज्ञान गोष्ठी में भारत देश में प्रसार प्रचार साधनों के द्वारा मांसाहार विज्ञापन उचित नहीं है प्रासंगिक विषय विचार संगोष्ठी में प्रखर समाज चिंतन सोहन मेहता, मि_ू लाल डागा, राजेंद्र शाह, लख्मीचंद बागरेचा, शकुंतला मेहता, ओमप्रकाश चोपड़ा आदि कई वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त किए। आयोजन में साहित्य प्रेमी राजेंद्र शाह द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया आयोजन सभी वक्ताओं का तपागछ मंडल की ओर से अभिनंदन किया गया। आभार संघ सचिव उमेंदराज रांका ने जताया व सफल संचालन विनायकिया ने किया।